विद्यार्थी विचलित न हों और बुरी आदतों के आदि न बने: डॉ. आकृति शर्मा 

हमीरपुर (द स्टैलर न्यूज़), रजनीश शर्मा। दुनिया में पैदा होने वाले प्रत्येक बच्चे को जीवन में सबसे अच्छी शुरुआत मिले, वह अपनी पूरी क्षमता से आगे बढ़े और विकसित हो देश व समाज के विकास की जिम्मेदारी उनके कंधों पर है।  यह बात एसपी हमीरपुर डॉक्टर आकृति शर्मा ने टौनी  देवी सीनियर सेकंडरी स्कूल में आयोजित छात्र छात्राओं  को 60  में कही। उन्होंने कहा कि जिस तरह शिक्षा उनका अधिकार है, ठीक इसी तरह अच्छा स्वास्थ्य उसकी जरूरत। ऐसे में यदि बच्चे आज ही तन और मन से कमजोर होंगे, तो बेहतर राष्ट्र के निर्माण का स्तंभ कैसे बन पायेंगे?

Advertisements

उसमें साहस और विश्वास भरने के साथ ही शारीरिक और मानसिक रूप से उसे सशक्त बनाने की प्रबल आवश्यकता है और इस दिशा में यह स्कूल व् कंपनी का यह प्रयास  अति सराहनीय है। एसपी हमीरपुर ने एक ऐसे समाज का आह्वान किया जो बच्चों को सशक्त बनाये जिसमें सभी बच्चों के साथ उचित व्यवहार हो और वे हिंसा और शोषण से मुक्त रहें।  उन्होंने छात्रों को अपनी पढ़ाई पर ध्यान केंद्रित करने की सलाह देते हुए कहा कि उन्हें विचलित नहीं होना चाहिए और बुरी आदतों का आदी नहीं बनना चाहिए, जो मानसिक और शारीरिक रूप से उनके लिए हानिकारक हैं और वेबसाइटों और सोशल मीडिया का उपयोग केवल आवश्यकता के लिए करने के लिए कहा ।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here