लाचोवाल चडियाल में पुलिस व माइनिंग विभाग की बड़ी कार्यवाहीः 6 टिप्पर और 2 जेसीबी जब्त, मामला दर्ज

होशियारपुर (द स्टैलर न्यूज़), एसएस डोगरा। अवैध माइनिंग पर शिकंजा कसते हुए पुलिस व माइनिंग विभाग की टीम ने होशियारपुर-टांडा मार्ग पर लाचोवाल चडियाल चोअ में बड़ी कार्यवाही करते हुए आज सुबह करीब 5 बजे वहां से 6 टिप्पर व 2 जेसीबी पकड़ने में सफलता हासिल की है। टीम को आता देख अवैध माइनिंग में जुटे लोग वहां से फरार हो गए, लेकिन पुलिस ने उक्त मशीनरी को कब्जे में लेकर आगे की कार्यवाही शुरु कर दी है।

Advertisements

पुलिस ने डीएसपी (ग्रामीण) तलविंदर की अगुवाई में  सीआईए इंचार्ज बलविंदर पाल व थाना बुल्लोवाल प्रभारी एसआई जसवंत सिंह ने माइनिंग विभाग के एसडीओ करणदीप सिंह, इंस्पैक्टर मनिंदर सिंह, आकाश व इंस्पैक्टर आयूष पर आधारित टीम ने कार्यवाही को अंजाम दिया। डीएसपी तलविंदर ने बताया उन्होंने बताया कि एसएसपी सुरेन्द्र लांबा के निर्देशों पर की गई कार्यवाही तहत सारी मशीनरी जब्त करके थाना बुल्लोवाल में खड़ी की गई है और इस संबंधी माइनिंग एक्ट के तहत मामला दर्ज कर आगे की कार्यवाही शुरु कर दी गई है। उन्होंने बताया कि आरोपियों की पहचान करके जल्द ही उनके खिलाफ भी कार्यवाही की जाएगी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here