भाजपा रुपनगर की ओर से डा. अंबेडकर जी का प्री निवारण दिवस मनाया

रूपनगर (द स्टैलर न्यूज़), रिपोर्ट-ध्रुव नारंग: भाजपा घनौली सर्कल में बाबा साहब डॉक्टर बी आर अंबेडकर जी के महापरिनिर्वाण दिवस को श्रद्धा पूर्वक मनाया गया यह प्रोग्राम घनौली सर्कल के युवा मोर्चा के प्रधान बंत लहरा रोपड़ भाजपा के सचिव प्रिंस कौशिक की अध्यक्षता में हुआ। जिसमें विशेष रूप से भाजपा किसान मोर्चा के प्रदेश सचिव हरमिंदर पाल सिंह अहलूवालिया पहुंचे अहलूवालिया ने बताया डॉक्टर साहिब को पढ़ने लिखने का बहुत शौक था उसे समय भारत में अगर कोई सबसे ज्यादा पढ़ा लिखा इंसान था, तो वह डॉक्टर भीमराव अंबेडकर जी थे डॉ. भीमराव अंबेडकर जी ने हमारे देश का संविधान लिखा इसीलिए उनको संविधान निर्माता के नाम से भी जाना जाता है। वह अपने जीवन में हमेशा एक बात कहते थे की शिक्षा वह चाबी है जिससे हर एक ताला खोला जा सकता है।

Advertisements

डॉक्टर साहब ने छूत छात को खत्म करने के लिए कई अभियान भी चलाएं और संविधान को इस तरीके से बनाया गया कि भारत के वंचित समाज को ऊपर उठने का अवसर मिल सके बाबा साहब ने कहा था किस संविधान से देश को कभी कोई नुकसान नहीं होगा, हां अगर संविधान को सही तरीके से अमल में ना लाया गया तो नुकसान जरूर होगा। जब बाबा साहब ने अपना शरीर छोड़ा तब उनके पास 35000 से ऊपर का किताबों का खजाना था। अंत में सभी ने बाबा साहब के चित्र पर पुष्प अर्पण करके उनको श्रद्धा पूर्वक श्रद्धांजलि दी इस समय प्रिंस कोशिक जिला सचिव, बंत लेहरा युवा अध्यक्ष, जसमेर थाली (जर्नल सचिव एवं आई टी प्रभारी), नरेंद्र लोंगिया, जगरूप थली, जसप्रीत सिंह थली, इशप्रीत थली, गगनदीप सिंह, सतविंदर थली हाजिर थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here