जिले में अलग-अलग स्थानों पर लग रही हैं योग कक्षाएं: कोमल मित्तल

होशियारपुर, (द स्टैलर न्यूज़)। डिप्टी कमिश्नर कोमल मित्तल ने बताया कि स्वस्थ पंजाब के सपने को लेकर मुख्य मंत्री पंजाब भगवंत सिंह मान की ओर से शुरु किए गए प्रोजैक्ट ‘सी.एम दी योगशाला’ के अंतर्गत होशियारपुर जिले में 44 योग ट्रेनर 153 स्थानों पर योग कक्षाएं चला रहें है, जहां प्रशिक्षित योग शिक्षक लोगों को नि:शुल्क योग सीखा रहे हैं। डिप्टी कमिश्नर ने कहा कि योग कक्षाएं लेने के लिए 25 नागरिकों का समूह होना चाहिए और इस प्रोग्राम के साथ जुडऩे के लिए टेलीफोन नंबर 76694-00500 पर मिस्ड काल देकर इसका लाभ लिया जा सकता है।

Advertisements

उन्होंने बताया कि ’सी.एम दी योगशाला’ के माध्यम से लोगों को उनके द्वारा चुने गए स्थानों पर जैसे पार्क, सार्वजनिक स्थान पर नि:शुल्क योग प्रशिक्षण दिया जा रहा है। उन्होंने बताया कि सरकार की ओर से इसके लिए योग ट्रेनर नियुक्त किए गए हैं जो कि होशियारपुर जिले के अलग-अलग क्षेत्रों में जाकर लोगों को योग की विधियों के बारे में जागरुक कर रहे हैं।

कोमल मित्तल ने बताया कि यदि किसी व्यक्ति के पास योग कक्षा करने के लिए स्थान उपलब्ध है और कम से कम 25 लोगों का समूह है तो पंजाब सरकार ट्रेंड योग इंस्ट्रक्टर घर भेजेगी और यदि लोग चाहे तो वह स्वंय के लिए भी पंजीकरण कर सकते हैं। उन्होंने बताया कि सरकार की ओर से प्रदेश के नागरिकों को नि:शुल्क योग शिक्षा देने की एक पहल की गई है। इस योजना के अंतर्गत पंजाब में प्रमाणित योग अध्यापकों की एक टीम स्थापित की गई है ताकि योग को घर-घर तक पहुंचाया जा सके।
योग सुपरवाइजर माधवी सिंह ने बताया कि होशियारपुर शहर के अलावा जिले के सभी मुख्य स्थानों पर में 44 योग ट्रेनर योग कक्षाओं का आयोजन कर रहे हैं।

जिनमें होशियारपुर शहर में 78 स्थानों पर, भूंगा में 6, दसूहा में 10, गढ़शंकर में 10, माहिलपुर में 5, चब्बेवाल में 10, मुकेरियां में 11, हाजीपुर में 7, तलवाड़ा में 8 व टांडा में 8 स्थानों पर योग कक्षाएं चल रही हैं। उन्होंने बताया कि होशियारपुर शहर में न्यू दीप नगर के गुरुद्वारा साहिब, गौतम नगर कम्यूनिटी हाल, माउंट एवेन्यू, आदर्श नगर पार्क, दशमेश नगर फुटबाल ग्राउंड. शालीमार नगर, गुरु नानक कालोनी, सुंदर नगर, पुरहीरां ठाकुर द्वारा मंदिर, नगर सुधार ट्रस्ट स्कीम नंबर 2 पार्क, मिलाप नगर पार्क, हीरा कालोनी अशोका पार्क, माडल टाऊन, कमालपुर गली नंबर 18, मोहन सिंह कालोनी, दशमेश नगर पार्क, श्री दुख निवारण गुरुद्वारा साहिब, रेलवे मंडी ग्राउंड, रहीमपुर, शिव मंदिर मैडिसन मार्किट, वेस्ट इंक्लेव दशमेश नगर, पुरहीरां फगवाड़ा रोड, माउंड एवेन्यू श्री नानकसर गुरुद्वारा साहिब, श्री गुरु गोबिंद सिंह नगर के अलावा शहर के अन्य स्थानों पर भी हर रोज सुबह लोगों को नि:शुल्क योग सीखाया जाता है।
                          

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here