प्रभु यशु मसीह ने विश्व को आपसी भाईचारे व शांति से रहने का दिया संदेश: खन्ना

होशियारपुर (द स्टैलर न्यूज़), रिपोर्ट: गुरजीत सोनू। प्रभु यशु मसीह के जन्मदिन पर येरुशलम चर्च सुंदर नगर में क्रिसमिस का पर्व धूमधाम के साथ मनाया गया। इस अवसर पर भाजपा के पूर्व सांसद व हिमाचल प्रदेश के भाजपा प्रभारी अविनाश राय खन्ना विशेष तौर पर उपस्थित होकर क्रिसमिस की सभी देशवासियों को बधाई दी। इस अवसर पर खन्ना ने कहा कि प्रभु यशु मसीह समूह विश्व को आपसी भाईचारे व शांति से रहने का संदेश दिया था तथा उन्होंने मानवता को प्रभु के साथ जोडऩे व समाज के उत्थान के लिए समूह विश्व को आपसी भाईचारे के साथ रहने व अन्याय के खिलाफ लडऩे के लिए जागरुक किया। खन्ना ने कहा कि आज मोदी जी के नेतृत्व में देश में सभी धर्मों के लोग अपने आप को सुरक्षित महसूस करते हुए देश की उन्नति, तरक्की व अमनशांति के लिए अपना योगदान डाल रहे हैं। उन्होंने कहा कि भारत, गुरुओं, ऋषि, मुनियों, पीरों पैगंबरों व अन्य देवी-देवताओं तथा सभी धर्मों के मानने वाले लोगों का मिलाजुला गुलदस्ता है। उन्होंने कहा कि प्रभु यशु मसीह ने जिस तरह लोगों को अंधकार से रोशनी की तरफ का रास्ता दिखाया उस पर चलते हुए आज पूरे विश्व में बहुत से लोग शांतिमयी जीवन व्यतीत कर रहे हैं।

Advertisements

इस अवसर पर भाजपा स्पोटर्स सैल के प्रदेश कनवीनर डा. रमन घई ने क्रिसमिस के शुभ पर्व पर समूह देशवासियों को बधाई देते हुए कहा कि हम सभी को प्रभु यशु के द्वारा दिखाए रास्ते पर चलना चाहिए तथा उनके द्वारा दी गई शिक्षाओं को अपने जीवन में अपनाकर देश की एकता, उन्नति व तरक्की के लिए अपना योगदान देना चाहिए। इस अवसर पर समूह येरुशलम चर्च कमेटी द्वारा अविनाश राय खन्ना व डा. रमन घई को सम्मानित किया गया। इस मौके पर कमेटी प्रधान विकास कुमार, पास्टर राहुल, पास्टर एमएलए, पास्टर विक्की, मनी, बुली लाल, पंकज, दलवीर, अनेजा आदि प्रभु प्रेमियों ने प्रभु यशु का गुणगान किया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here