करवट की पहल: सरकारी एलीमेंट्री स्कूल बागपुर में बनेगा मॉडल बूथ

होशियारपुर(द स्टैलर न्यूज़)। करवट एक बदलाव संस्था की तरफ से सरकारी एलीमेंट्री स्कूल बागपुर में पंचायत चुनाव के मद्देनजऱ मॉडल बूथ बनाया जा रहा है। इस संबंधी जानकारी देते हुए आयुष शर्मा ने बताया कि इस पोलिंग बूथ में आए हए वोटरों को तमाम सुविधाएं दी जाएंगी। इसके अलावा पोलिंग बूथ में सैल्फी प्वाईंट, बूथ का सौंदर्यीकरण व रंगोली आकर्षण का केन्द्र रहेगा।

Advertisements

आयुष ने बताया कि सीनियर सीटीजन के लिए बैठने एवं प्राथमिकता से वोट डालने की सुविधा भी मुहैया करवाई जाएगी। स्कूल में व्हील चैयर एवं रैंप की खास व्यवस्था की जा रही है। यह बूथ करवट एवं स्टॉफ सरकारी एलीमेंट्री स्कूल बागपुर के सहयोग से तैयार किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि वोटिंग का समय सुबह 8 से सायं 4 बजे तक का होगा। आयुष ने गांव निवासियों से अपील की कि वह बड़ी संख्या में पंहुच कर समय पर अपने लोकतांत्रिक हक का प्रयोग करें।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here