अवैध माइनिंग के आरोप में एक काबू, 2 फरार, मामला दर्ज, जांच जारी

दसूहा (द स्टैलर न्यूज़), रिपोर्ट: मनु रामपाल। थाना दसूहा पुलिस ने गैर कानूनी माइनिंग करने वालों के खिलाफ मामला दर्ज किया है। जानकारी अनुसार डीएसपी मुनीश शर्मा ने बताया कि एएसआई जसबीर सिंह साथी कर्मियों के साथ गांव मेवा मियाणी दरिया ब्यास के किनारे पुल के समीप चैकिंग कर रहे थे।

Advertisements

इसी दौरान एक ट्रैक्टर-ट्राली जोकि रेत से भरा हुआ था तथा ड्राइवर सुखचैन सिंह उर्फ शाना पुत्र निरंजन सिंह निवासी वार्ड नंबर 1 मियाणी हाल निवासी अबदुलापुर चला रहा था तो काबू किया गया। जबकि 2 अज्ञात ट्रैक्टर-ट्रालियों के ड्राइवर मौका व अंधेरे का फायदा उठाते हुए ट्रालियों को छोड़ ट्रैक्टर लेकर फरार हो गए।

काबू किए गए शाना द्वारा माइनिंग संबंधी कोई दस्तावेज न दिखाने जाने पर माइनिंग अधिकारी अजय पांडे को बुलाया गया और उनकी शिकायत के आधार पर मामला दर्ज किया गया। डीएसपी ने बताया कि गैर कानूनी माइनिंग करने वालों को किसी भी सूरत में बख्शा नहीं जाएगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here