लवारिस गऊधन को गऊशाला में पहुचाये ज़िला प्रशासन: नई सोच संस्था

होशियारपुर (द स्टैलर न्यूज़)। ज़िला प्रशासन द्वारा लवारिस पशु धन को गले में रेडियम रिफ्लैक्टर टेप बैंड लगाने के अभियान पर चर्चा करते हुए नई सोच वैल्फेयर सोसायटी के संस्थापक अध्यक्ष अशवनी गैंद एवं पूर्व पार्षद सुरेश भाटिया बिट्टु ने कहा कि सरकार द्वारा ऐसा करके यह अहसास करवाया जा रहा है कि सरकार लवारिस पशुधन को संभालने में विफल साबित हुई है क्योंकि शहर में दो-दो सरकारी गऊशालायें होने के बावजूद गले में रिफलैक्टर डालकर सड़कों पर छोड़ने की बजाये गऊशालाओं में पहुंचाये अगर सही में ही प्रशासन इस समस्या के प्रति गंभीर है। 

Advertisements

अशवनी गैंद एवं भाटिया ने कहा कि प्रशासन द्वारा सरकारी तन्त्र का प्रयोग करके सड़को पर घूम रहे लवारिस पशुधन को पकड़ कर रेडियम पट्टे डाले जा रहे हैं और नगर निगम होशियारपुर के पास गऊ कैचर वैन उपलब्ध है और उसका प्रयोग करके इसे कैटल पाऊण्ड फलाही में पहुंचाया जा सकता है। सड़कों पर छोड़ने से तो दोबारा एक्सीडैंट का कारण बनेंगे। उन्होंने कहा कि फलाही कैटल पाऊण्ड में सोनालिका द्वारा सहयोग देकर शैडों का निर्माण करवाया गया है जो कि सराहनीय कार्य है और शहर वासियों का रूझान अब फलाही गऊशाला की तरफ होने लगा है और काफी मात्रा में चारा उपलब्ध होने लगा है।  सो प्रशासन से अपील है कि कृप्या रेडियम पट्टे डालने के बाद लवारिस गऊधन को सड़को पर न छोड़कर गऊशालाओं में पहुंचाये। इसके लिए हमारी संस्था द्वारा पूरा सहयोग दिया जायेगा। इस अवसर पर राजेश शर्मा, हरिश गुप्ता, हैप्पी, इन्द्रपाल सूद,  विमल सैनी, नीरज गैंद, तिलक राज शर्मा, राकेश कुमार, रमन कुमार, राज वालिया आदि उपस्थित थे। 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here