नशा एक धीमा जहर जो युवा पीढ़ी को कर रहा नष्ट: डा. पुष्पेंद्र वर्मा

हमीरपुर (द स्टैलर न्यूज़)। विधानसभा क्षेत्र के कांग्रेस नेता डॉक्टर पुष्पेंद्र वर्मा  ने कहा है कि हमें अपने विद्यार्थी जीवन से ही अपनी जड़ों से जुड़ा रहना चाहिए  और अपनी संस्कृति और मां बोली को कभी नहीं भूलना चाहिए। डॉक्टर वर्मा अपने विधानसभा क्षेत्र में एक स्कूल के वार्षिक पारितोषिक वितरण समारोह  में स्टूडेंट्स को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि नशा रूपी जानवर जो कि समाज के लिए कलंक बन गया है उससे  दूर रहना चाहिए।  उन्होंने प्रदेश सरकार द्वारा शिक्षा के स्तर को ऊंचा करने के लिए किए जा रहे प्रयासों की सराहना की।

Advertisements

डॉक्टर वर्मा के मुताबिक   राजीव गांधी डे बोर्डिंग स्कूल मुख्यमंत्री ठाकुर सुखविंदर सिंह सुक्खू का ड्रीम प्रोजेक्ट है जिसमें विद्यार्थियों का सर्वांगीण विकास होगा और इसके साथ-साथ विद्यार्थियों को व्यावसायिक शिक्षा के लिए ₹1% की ब्याज दर से शिक्षा ऋण भी उपलब्ध करवाया जा रहा है। डॉक्टर वर्मा ने कहा कि अगले पांच वर्ष में मुख्यमंत्री हिमाचल को आत्मनिर्भर बनाने के प्रयास में लगे हैं इससे निश्चित रूप से प्रदेश में खुशहाली आएगी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here