मुख्यमंत्री की कोठी का घेराव करने जा रहे रणजीत राणा और उनके साथी को पुलिस ने किया हाउस अरेस्ट

होशियारपुर (द स्टैलर न्यूज़)। शिवसेना बाल ठाकरे के कार्यकारी जिला अध्यक्ष साहिल दत्ता ने प्रेस नोट जारी करते हुए बताया कि कार्यकारी पंजाब प्रधान रणजीत राणा जिला प्रधान राजेंद्र कुमार जिला उप प्रधान परमजीत सिंह सिंह पाला, शहरी प्रभारी संजीव सूद सचिन सुखविंदर पिंका को थाना सिटी प्रभारी संजीवन सिंह और उनकी टीम ने पंजाब के सह कार्यालय कमेटी बाजार में उसे समय हाऊस अरेस्ट कर लिया जब वो चंडीगढ़ स्थित मुख्यमंत्री की कोठी का घेराव करने जा रहे थे। हाऊस अरेस्ट पश्चात रिहा हुए रणजीत राणा ने बताया कि पिछले दिनों शिवसेना पंजाब प्रमुख हरीश सिंगला के आवाहन पर पंजाब के मुख्यमंत्री की कोठी का घेराव करना था क्योंकि आम आदमी सरकार ने जनता से झूठे वादे किए थे सरकार उन अपने वायदों पर खरी नहीं उतरी उन्होंने महिलाओं को हजार रुपए प्रति माह देने का वायदा हो या पंजाब से नशा, नशा तस्करों को खत्म करने में ऐलान हो या पंजाब में दिन-ब-दिन बढ़ रही लूटपाट चोरी की घटनाएं, गैंगस्टर हो या आतंकवाद इन पर नकेल कसने में पंजाब सरकार बुरी तरह फेल हुई है।

Advertisements

ऐसे कई मुद्दों को लेकर शिवसेना ने जनता की आवाज पंजाब के मुख्यमंत्री तक पहुंचाने के लिए और उनका उनका कर्तव्य याद दिलाने के लिए शिवसेना ने चंडीगढ़ स्थित मुख्यमंत्री की कोठी का घेराव करने का फैसला किया था इससे घबराकर पंजाब सरकार के मुख्यमंत्री भगवंत मान ने पंजाब पुलिस द्वारा हरीश सिंगला समेत पंजाब के सभी शिव सैनिकों को गिरफ्तार करवा के अपनी बुझदिली का सबूत जनता के सामने पेश किया है जिसकी जितनी निंदा की जाए वह कम है। इस अवसर पर रणजीत राणा ने कहा कि की मुख्यमंत्री भगवंत मान साहब अपने दमनकारी नीतियों से शिवसेना को जनता की आवाज उठाने के लिए दबा नहीं सकते शिवसैनिक आम आदमी पार्टी द्वारा जनता से किए वादों को पूरा करवाने के लिए अपना आंदोलन जारी रखेंगे । 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here