सूबेदार मेजर देशराज कतना ने टौणी देवी स्कूल को दिए 18 हजार रुपए 

हमीरपुर (द स्टैलर न्यूज़), रजनीश शर्मा। राजकीय उत्कृष्ट वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला टौणी देवी में दान देने वालों का सिलसिला जारी है गाँव दरकोटी के 1997 में सेना के तोपखाना यूनिट से  सेवानिवृत  सूबेदार मेजर देश राज कतना ने पाठशाला के विकास के लिए 18 हज़ार रूपए की राशि  प्रधानाचार्य रजनीश रांगड़ा को दानस्वरूप  भेंट की ।

Advertisements

1963 में इसी पाठशाला के छात्र रहे देश राज ने बताया कि उन्होंने अपनी पत्नी कमला देवी की प्रेरणा से यह राशि स्कूल को भेंट करने का मन बनाया। वहीँ उनकी धर्मपत्नी का कहना था कि वो अक्सर अपने पोते आर्यन व् पोती नैंसी से स्कूल में चल रहे कामों के बारे में सुनते थे ऐसे में उन्हें भी यह विचार आया कि क्यूँ न हम भी कुछ योगदान करके आने वाली पीढ़ियों के सामने उदाहरण पेश करें।   

पाठशाला प्रबंधन समिति  के अध्यक्ष रमन मल्कानिया ने उमीद जताई कि भविष्य में इसी प्रकार का सहयोग स्थानीय लोगों का मिलता रहेगा ताकि पाठशाला की तस्वीर बदली जा सके  इस अवसर पर, सतीश,कृष्ण , पवन ,संजय,संजीव  सहित सभी अध्यापक उपस्थित रहे l

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here