धनवंतरी वैद्य मंडल पंजाब के सहयोग से एक निशुल्क आयुर्वेदिक चिकित्सा शिविर लगाया गया

होशियारपुर (द स्टैलर न्यूज़)। बापू कुंभ दास जी की बरसी पर डेरा बापू कुंभ दास गढ़ीमटो गढ़शंकर में इकबाल सिंह मठारू द्वारा धनवंतरी वैद्य मंडल पंजाब के सहयोग से एक निशुल्क आयुर्वेदिक चिकित्सा शिविर लगाया गया। शिविर का उद्घाटन बाबा राम मुनि ने किया। इस मौके पर इकबाल सिंह मठारू ने कहा कि धनवंतरी वैद्य मंडल के प्रधान सुमन कुमार सूद का हमेशा ही प्रयास रहा है कि धार्मिक स्थान पर जाकर आशीर्वाद प्राप्त करने के साथ-साथ वहां के लोगों को चिकित्सा सुविधा प्रदान की जाए। उन्होंने कहा कि इस स्थान पर दूर-दूर से संगत आती है। कई बार उन्हें कोई शारीरिक समस्या आ जाती है जिसके चलते उन्हें परेशानी का सामना करना पड़ता है।

Advertisements

ऐसे में निशुल्क चिकित्सा कैंप उनकी सहायता करता है। इस मौके पर धन्वंतरी वैद्य मंडल पंजाब के प्रधान सुमन कुमार सूद ने कहा कि उनका हमेशा से प्रयास रहा है कि ग्रामीण क्षेत्रों में अधिक से अधिक मेडिकल कैंप लगाए जाएं ताकि वहां के लोगों को उनके घर के पास ही चिकित्सा सुविधा मिल सके। उन्होंने कहा कि आयुर्वेद द्वारा किया गया इलाज पूरी तरह से सफल होता है। इसका कोई साइड इफेक्ट भी नहीं होता। उन्होंने कहा कि वैद्य हकीम तो नवज देखकर ही बीमारी बता देते हैं इसके लिए कोई टेस्ट नहीं करवाना पड़ता। कैंप के दौरान 600 रोगियों की जांच कर उन्हें निशुल्क दवाइयां दी गई। इस मौके पर वैद्य गुरमेज राम सुखबीर अजय कुमार, धर्मेंद्र, राजे बद्धन, भगवंत  किशोर, अमनदीप कौर, शिवचरण सिंह, हरदीप सिंह,साहिबजोत, गुरशरण सिंह आदि ने कैंप के दौरान सेवा की।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here