जिला सेहत ऑफिसर ने विद्यार्थियो को किया सम्मानित

होशियारपुर (द स्टैलर न्यूज़): मास्टरमाइंड अबेकस इंस्टिट्यूट होशियारपुर के विद्यार्थियों ने चैंपियंस समूह द्वारा अंतर्राष्ट्रीय लेवल अबेकस प्रतियोगिता में भाग लिया गया, जिसका रिजल्ट बीते दीनी चंडीगढ़ में घोषित किया गया। इंस्टीट्यूट के डायरेक्टर मनी गोगिया ने बताया इस प्रतियोगिता में 23374 विद्यार्थियों ने भाग लिया था। जिसमे 100 प्रतिशत अंक लाने वाले विद्यार्थी को सम्मानित किया गया। मनी गोगिया ने बताया इस बार प्रतियोगिता में मास्टरमाइंड की  मॉडल टाउन शाखा से रेवांश भाटिया ने बाजी मारी। इस मौके विद्यार्थियो को जिला सेहत अधिकारी डा लखवीर सिंह जी तथा शाना जी द्वारा सम्मानित किया गया। उन्होंने कहा कोई भी बच्चा किसी भी प्रकार की अंकगंतीय गणना को कैलकुलेटर से भी तेज मानसिक रूप से कर सकता है। डॉक्टर साहिब ने कहा अबेकस न केवल स्कूली शिक्षा में बल्कि प्रतियोगी परीक्षाओं में भी मदद करता है। उन्होंने अध्यापकों के साथ साथ माता पिता की भी सराहना की।

Advertisements

मनी गोगिया ने बताया होशियारपुर से नेशनल तथा इंटरनेशनल लेवल में टॉप तीन स्थानों में दूसरे स्थान पर आने से चैंपियंस ऑफ़ चैंपियन ट्रॉफी रेवांश भाटिया को मिली। माधव सिंह सैनी, राधिया मोदी, रिआंशी सिंगला को बेस्ट परफॉर्मर तथा कविश सोनी, नमन जसवाल को 100 प्रतिशत अंक आने पर अचीवर्स अवार्ड से सम्मानित किया गया। उन्होंने बताया लेवल एक से गौरीका सूद, हृदय जोशी 67 अंक, सृष्टि 68 तथा पावनी, रघुवीर पॉल, ओजस शर्मा 69 अंक प्राप्त किए।

लेवल दो से गुरशान 65, शिवांश 68 अंक, लेवल 3 से बार्बी वर्मा 67 अंक और लेवल 4 से प्रभजोत सिंह 66 अंक, नमन जसवाल तथा तेविष चोपड़ा ने 69 अंक प्राप्त किए। अंत में विशेष मौके पर आए सुनिता गोगिया तथा मनी गोगिया ने डॉक्टर लखवीर सिंह जी को भी सम्मान चिन्ह दिया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here