22 जनवरी का दिन सुनहरे अक्षरों में जायेगा लिखा, यह दिन किसी दिवाली से कम नहीं: बाली

होशियारपुर (द स्टैलर न्यूज़)। जिला संघर्ष कमेटी की मीटिंग में अपने विचार रखते हुए कर्मवीर बाली ने कहा 22 जनवरी का दिन सुनहरे अक्षरों में लिखा जायेगा और इस दिन हिन्दुओं के आराघ्य श्री राम चन्द्र जी अयोघ्या में 500 वर्षों के बाद अपने गृह में प्रवेश कर रहे हैं। यह हिन्दुओं के लिए गर्व का दिन है। कई जटिलताओं को पार करके हिन्दुओं के आराध्य श्री राम जी अपने गृह में प्रवेश करेंगे। यह दिन किसी दिवाली से कम नहीं है जिसे मंदिरों, घरों, बजारों में धूम-धाम से मनाना चाहिए।

Advertisements

पंजाब सरकार को यह कहने की जरुरत नहीं होनी चाहिए की इस दिन पावन अवसर को देखते हुए छुट्टी धोषित करे।  यह तो पंजाब सरकार का फर्ज बनता है कि वो भी इस पावन दिन में सम्मिलित हो और छुट्टी करे। यह दिन अब हर वर्ष आयेगा और 22 जनवरी पावन दिन धोषित होगा और खुशी का दिन होगा। इस अवसर पर नवल किशोर कालिया, निर्मल सिंह, बलविंदर कुमार, गुरदेच सिंह आदि उपस्थित थे। 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here