25 जनवरी को होगा वार्षिक सभ्याचारक मेला व कबड्डी कप

होशियारपुर,टांडा उड़मुड़(द स्टैलर न्यूज़) रिपोर्ट: रिषीपाल। गांव बुरे राजपूतां में ख्वाजा भागू बलि के दरबार में 15वां वार्षिक सभ्याचारक मेला और कबड्डी कप 25 जनवरी को करवाया जा रहा है। कबड्डी कप के प्रोग्राम का पोस्टर जारी करते हुए आयोजकों सनप्रीत सिंह सरोआ और तनप्रीत सिंह सरोआ ने बताया कि दरबार ख्वाजा भागू बलि यूथ एंड स्पोट्र्स क्लब के सरपरस्त जोगा सरोआ की अगवाई में करवाए जाने वाले इस कबड्डी कप की सभी तैयारियां पूरी हो चुकी हैं।

Advertisements

उनहोंने बताया कि कप के दौरान 8 बुलाई गई क्लबों के मैच होंगे जिस में पहला इनाम 71000 और दूसरा इनाम 51000 रुपए का दिया जाएगा। बेस्ट रेडर और स्टॉपर को सोने के कैंठे और भूतपूर्व स्टार कबड्डी खिलाडी जरनैल सिंह जिला दसूहा को सोने की अंगूठी से सम्मानित किया जाएगा। मेले में विधायक पवन कुमार आदीआ और एस पी नरेश डोगरा मुख्या मेहमान होंगे।

इस अवसर पर लंगर की सेवा गुरवीर सिंह गिल के परिवार की और से की जाएगी। इस अवसर पर शुभम सरां, गगन खडियाला, लव सरां, अमन धूत, रवि धूत, गैस, हनी सरां, गोपी कंधाला और क्लुब के समूह सदस्य मैजूद थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here