लोगों को भयमुक्त वातावरण देने के लिए पुलिस चलाए विशेष अभियान: विधायक गिलजियां

tanda-me-bad-rehi-loot-ki-ghatnao-per-chinta

-विधायक गिलजियां ने इलाके में बढ़ रही अपराधिक घटनाओं पर जताई चिंता- पुलिस को लोगों की सुरक्षा यकीनी बनाने के लिए जारी किए निर्देश-पुलिस ने मांगा लोगों का सहयोग-
रिपोर्ट: पंडित जी।
टांडा उड़मुड़ (द स्टैलर न्यूज़)। जिला होशियारपुर के टांडा क्षेत्र में दिन-ब-दिन बढ़ रही लूटपाट की घटनाओं पर चिंता प्रकट करते हुए हल्का विधायक संगत सिंह गिलजियां ने सी.आई.ए. स्टाफ इंस्पैक्टर करनैल सिंह को लोगों की सुरक्षा यकीनी बनाते हुए अपराधिक घटनाओं पर नकेल कसने की हिदायत जारी की। एक बैठक दौरान विधायक गिलजियां ने उन्हें अपराधिक घटनाओं को रोकने व अपराधियों की धरपकड़ के लिए व्याप्क तौर पर एक अभियान चलाने को कहा। इलाके में चोर लुटेरों की वारदातों से फैली दहशत पर संज्ञान लेते विधायक गिलजियां ने ब्लॉक कांग्रेस दफ्तर में मीटिंग दौरान इंस्पेक्टर करनैल सिंह को लोगों की परेशानियों से अवगत करवाया। इस मौके ब्लॉक कांग्रेस के पदाधिकारियों, पार्षदों और नगर निवासियों ने भी विधायक की उपस्थिति में पुलिस प्रशाशन को नशे के सौदागरों, चोर लुटेरों को सख्ती से काबू करने की मांग की। विधायक गिलजियां ने पुलिस प्रशाशन को इलाके को भय मुक्त बनाने के लिए सख्त मेहनत की प्रेरणा देते हुए कहा कि नशे के मामले में सरकार जीरो टॉलरैंस की नीति पर काम कर रही है। उन्होंने अपने वर्करों को भी नशे के खिलाफ लड़ाई में पुलिस का साथ देने को कहा। इस मौके इंस्पैक्टर करनैल सिंह ने

Advertisements

विधायक गिलजियां को आश्वस्त किया कि पुलिस दिन-रात एक करके चोर लुटेरों को पकड़ सलाखों के पीछे पहुंचाएगी। इस कार्य के लिए उन्होंने लोगों से अपील करते हुए कहा कि वे अपने आसपास संदिग्ध लोगों की जानकारी अवश्य दें ताकि समय रहते कार्रवाई करते अपराधिक घटनाओं को रोकने में कामयाबी हासिल की जा सके। इस मौके पर जोगिन्दर सिंह गिलजियां, नगर कौंसिल प्रधान हरिकृष्ण सैनी, दमनदीप सिंह बिल्ला, बिक्रमजीत सिंह लाली, सुखविंदर जीत सिंह बीरा, गोल्डी कलियाणपुर, हरदीप साबी, जरनैल जाजा, गुरवीर रिंकू, चरणजीत सिंह झावर, गुरबख्श सिंह धीर फील्ड, मनवीर सिंह, गुरसेवक मार्शल, राजेश लाडी, जगजीवन जग्गी, रविंदरपाल सिंह गोरा, राकेश वोहरा, कुलवंत सिंह, सतपाल बाली, दविंदर जीत सिंह व बलराम पुरी मौजूद थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here