आज दिल्ली कूच करेगें किसान, धारा 144 लागू, 24 घंटे लिए सील हुए बॉर्डर

दिल्ली (द स्टैलर न्यूज़), पलक। किसान अपनी मांगों को लेकर केंद्र सरकार के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे है। अब वह दिल्ली कूच करने की तैयारी कर रहे है। लेकिन प्रदर्शन के कारण आम लोगों को काफी मुश्किल का सामना करना पड़ रहा है। ट्रैफिक पुलिस का कहना है कि नोएडा-गाजियाबाद से दिल्ली आने-जाने के रास्तों पर भीषण ट्रैफिक जाम हो सकता है। लेकिन पुलिस द्वारा पर्याप्त इंतजाम कर लिए गए है।

Advertisements

रुट्स को डायवर्ट कर दिया गया है ताकि लोगों को थोड़ी कम परेशानी का सामना करना पड़े। किसानों ने संसद भवन के घेराव करने की भी धमकी दी है। इस सबंधी एसीपी शिवहरि मीना ने मीडिया से बातचीत करते हुए कहा कि नोएडा और ग्रेटर नोएडा में सेक्शन 144 लागू कर दिया गया है। वहीं सभी बॉडरों को 24 घंटे लिए सील कर दिया गया है। उन्होंने बताया कि लगातार किसानों से बातचीत की जा रही है। वहीं नोएडा आने वाली गाड़ियों की चैकिंग भी की जा रही है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here