टाइम टेबल निश्चित न होने के कारण बस मालिकों ने बसों को आग लगाने की दी चेतावनी

होशियारपुर/तलवाड़ा (द स्टैलर न्यूज़), प्रवीन सोहल। होशियारपुर के हल्का मुकेरियां में निजी कंपनी के बस मालिक पिछले ढ़ाई साल से बसों के टाइम टेबल की समस्या के कारण लाखों का घाटा खाने को मज़बूर हैं। बस मालिकों का कहना है की प्रशासन द्वारा उनकी बसों का टाइम टेबल निश्चित नहीं किया जा रहा , जिस कारण उनकी 7 से 8 बसें बेकार खड़ी है जिस कारण उन्हें हर महीने लाखों रुपयों का चुना लग रहा है।

Advertisements

इस समस्या पर जानकारी देते निजी बस कंपनी के मालिक गुरविंदर सिंह और जतिंदर सिंह ने बताया की इस विषय पर हमने कई बार ट्रांसपोर्ट मंत्री तथा मुख्यमंत्री को शिकायत पत्र लिख चुके हैं पर अभी तक कोई सुनवाई नहीं हुई।

हम रोज़ाना होशियारपुर और जालंधर में संबंधित विभाग के दफ्तरों में चक्कर काट रहे है पर कहीं भी हमारी सुनवाई नहीं हो रही। इसलिए दुखी होकर हमने यह फैसला लिया है की यदि 29 फरबरी तक हमारी इस समस्या का हल ना हुआ तो मजबूरन हमें मुकेरियां सिविल हस्पताल के सामने अपनी बसों को आग लगा देंगे जिसकी पूर्ण तौर जिम्मेवारी प्रशासन की होगी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here