धार्मिक तथा सामाजिक संस्थाओं द्वारा निकाला गया रोष मार्च

रूपनगर (द स्टैलर न्यूज़), रिपोर्टः ध्रुव नारंग। जिला लुधियाना के साहनेवाल रोड पर स्थित जोगियाना गांव में 26 फरवरी को मंदिर में स्थित 13 की 13 मूर्तियों को बुरी तरह खंडित करने का बेअदबी का मामला सामने आया है इस संबंध में 28 फरवरी दिन बुधवार को शाम 7:30 पर श्री स्वर्णकार मंदिर, गांधी स्कूल के सामने नजदीक बेला चौक, रूपनगर में सभी धार्मिक व सामाजिक संस्थाओं की संयुक्त बैठक आयोजित की गई है जिसमें रूपनगर तथा आसपास की सभी धार्मिक संस्थाओं के प्रतिनिधि तथा सदस्य शामिल हुए। जिसमें इस घटना के घोर निंदा करते हुए सर्वसम्मति से 29 फरवरी को बेला चौक में एकत्रित होने का निर्णय लिया।

Advertisements

जिसके अंतर्गत रुपनगर की सभी धार्मिक व सामाजिक संस्थाएं बेला चौक में 12:00 बजे एकत्रित हुई जिसमें सभी संस्थाओं के प्रतिनिधियों ने अपने विचार रखें तथा सैकड़ो कार्यकर्ता व भक्तजन शांतिपूर्ण ढंग से बेला चौक से शुरू होकर में बाजार से होते हुए पल बाजार तक रोश मार्च निकाला तथा पुल बाजार पहुंचकर तहसीलदार रूपनगर को मांग रखी जिसमें प्रशासनिक अधिकारी तहसीलदार ने सभी संस्थाओं की मांग सरकार को भेजने का आश्वासन दिया। सभी संस्थाओं द्वारा सरकार को मांग रखी गई है कि उक्त घटना के सही दोषी को पदकर सख्त से सख्त सजा दी जाए ताकि भविष्य में कोई भी किसी धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाने का यतन ना कर सके।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here