होशियारपुर (द स्टैलर न्यूज़)। सफाई मजदूर फैडरेशन की टीम एवं आउटसोर्स कर्मियों ने सफाई कमिशन पंजाब के नवनियुक्त चेयरमैन चंदन ग्रेवाल से भेंट की और उन्हें सम्मानित किया। इस मौके पर कमल भट्टी, सन्नी लाहौरिया, सुपरवाइजर धरमिंदर सहित अन्यों ने श्री ग्रेवाल को बधाई देते हुए पंजाब सरकार का धन्यवाद किया। उन्होंने कहा कि पंजाब सरकार ने श्री ग्रेवाल को यह जिम्मेदारी देकर समस्त समाज का मान बढ़ाया है।
इस मौके पर अरुण आदिया, अश्वनी कुमार, राकेश सिद्धू प्रधान वाटर सप्लाई, सुरिंदरपाल बिट्टू, गगनदीप प्रधान माली यूनियन, सुरिंदर कुमार प्रधान बेलदार यूनियन, अनिल गिल प्रधान ट्यूबवैल आप्रेटर यूनियन, निशांत कैंथ, अमन सहोता, जतिंदर भट्टी, तिलक राज लाडी, संजीव कुमार, दीपक बत्तरा, सुमित शर्मा सहित अन्य सदस्य मौजूद थे।