पोलियो खुराक पीने से ही पोलियो रोग से बचा जा सकता है: संजीव अरोड़ा

होशियारपुर (द स्टैलर न्यूज़)।देश भर में चलाए जा रहे पल्स पोलियो अभियान  के अंतर्गत 0 से 5 साल तक की आयु के बच्चों को पोलियो की खुराक पिलाने के लिए कमालपुर चौंक, टैम्पू अड्डा, होशियारपुर में लगाये गए बूथ में सहयोग हेतू प्रधान राजिंदर मोदगिल के नेतृत्व में भारत विकास परिषद के सदस्य शामिल हुए। इस अवसर पर प्रसिद्ध समाज सेवी व प्रांतीय कनवीनर संजीव अरोड़ा विशेष तौर पर शामिल हुए। इस अवसर पर हैल्थ वर्करज़ के सहयोग से भारत विकास परिषद के सदस्यों ने बच्चों को पोलियो की बूंदे पिलाई। मौके पर बोलते हुए प्रांतीय कनवीनर संजीव अरोड़ा ने कहा कि भारत ने डब्लयू.एच.ओ. के वैश्विक पोलियो उन्मूलन प्रयास के परिणाम स्वरुप 1995 में पल्स पोलियो टीकाकरण (पी.पी.आई) कार्यक्रम आरंभ किया था।

Advertisements

इस कार्यक्रम के तहत 5 वर्ष से कम आयु के सभी बच्चों को पोलियो समाप्त होने तक हर वर्ष दिसंबर और जनवरी माह में ओरल पोलियो की 2 खुराकें पिलाई जाती हैं। इस अवसर पर प्रधान राजिंदर मोदिगिल ने कहा कि भारत पोलियो मुक्त हो चुका है पर अभी भी कुछ देशों में पोलियो की बिमारी है, जिसकी फिर आने की संभावना हो सकती है, इस लिए अपने बच्चों की सुरक्षा के लिए कोई भी चूक नहीं होने देनी चाहिए, इस लिए पोलियो की खुराक अपने 5 वर्ष से कम आयु के बच्चों को जरुर पिलायें ताकि देश को पोलियो मुक्त बनाये रखा जा सके। इस अवसर पर संजीव अरोड़ा, राजिंदर मोदगिल, दविंद्र अरोड़ा, अमरजीत शर्मा, स्टाफ नर्स संदीप सैनी, सिम्मी रुमान व कोमल आदि उपस्थित थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here