होशियारपुर नेचर फेस्ट-2024 मेले के तीसरे दिन रही खूब रौनक

होशियारपुर (द स्टैलर न्यूज़)। होशियारपुर नेचर फेस्ट-2024 के  तीसरे दिन खूब चहल पहल रही। रविवार की छुट्टी का दिन होने के कारण दशहरा ग्राउंड होशियारपुर में लोगों ने जमकर मेले का लुत्फ उठाया व खरीददारी की।नेचर फेस्ट में लगे स्टालों मेंलोगो का शुद्ध, मिलावट रहित स्वदेशी उत्पाद उपलब्ध कराने के उद्देश्य से बर्ड बी आजीविका  एस .एच .जी होशियारपुर के स्टाल को लोगों ने खूब सराहा। इस स्टाल के मनीश शर्मा व जीना शर्मा ने बताया कि उनके ग्रुप की ओर से उच्च गुणवत्ता वाले देसी गाय घी / गौ धूप बत्ती {गाय के गोबर की धूप बत्ती 16 प्रकार की प्राकृतिक जड़ी-बूटियों से तैयार की जाती है। उन्होंने बताया कि वे किसी भी रसायनिक और कृत्रिम सुगंध का उपयोग बिल्कुल नहीं करते हैं।

Advertisements

उन्होंने बताया कि इस धूप को प्रतिदिन घर में जलाने से वातावरण शुद्ध होता है और नकारात्मक ऊर्जा का नाश होता है। मनीश ने बताया कि वे प्योर फॉर श्योर स्लोगन के साथ हल्दी, मेहंदी पाऊडर, शुद्ध हनी जैसे उत्पादों के प्रसंस्करण और आपूर्ति में लगे हुए है। उन्होंने बताया कि वे कुछ उत्पाद भारत के अलग अलग हिस्सों के किसानों से सर्वोत्तम गुणवत्ता वाला कच्चा माल एकत्र करते है और उन्हें स्वच्छ वातावरण में संशोधित करते है । उन्होंने बात कि उनका उद्देश्य पर्यावरण, किसानों और मानव स्वास्थ्य की रक्षा के लिए घर-घर तक शुद्ध ,  मिलावट रहित और रसायन मुक्त उत्पाद पहुंचाना है। उन्होंने बताया कि वे 2022 से जूट बैग, टोट बैग, प्रमोशनल बैग,  के अग्रणी निर्माता हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here