महिला दिवस पर मैच करवा दिया मतदान करने का संदेश 

होशियारपुर (द स्टैलर न्यूज़)। महिला दिवस के अवसर पर  स्वीप टीम विधानसभा क्षेत्र होशियारपुर 043 द्वारा होशियारपुर विधानसभा क्षेत्र के चुनाव रजिस्ट्रेशन अधिकारी-कम-एसडीएम प्रीत इंदर सिंह बैस, ज़िला शिक्षा अधिकारी सेकंडरी गुरिंदरजीत कौर तथा चुनाव कानूगो हरप्रीत कौर के मार्गदर्शन में रेलवे मंडी स्कूल में बास्केटबॉल का मैच करवा कर महिला शक्ति को मतदान के प्रति जागरूक किया गया। इस मौके पर  स्वीप नोडल अधिकारी प्रिंसिपल राकेश कुमार तथा सहायक स्वीप नोडल अधिकारी संदीप कुमार सूद ने कहा कि लोकतंत्र की मजबूती में महिला शक्ति महत्वपूर्ण भूमिका निभाती है। आज की महिला पहले से कहीं ज्यादा सशक्त है। उन्होंने कहा कि महिला शक्ति को यह सुनिश्चित करना चाहिए कि मतदान के समय उनके परिवार का कोई भी सदस्य मतदान करने से वंचित न रहे।

Advertisements

क्योंकि लोकतंत्र में एक-एक वोट कीमती होता है। हमें इस बात का गर्व होना चाहिए कि संविधान ने  सरकार चुनने मे हमारी भागीदारी सुनिश्चित की है। उन्होंने कहा कि 18 वर्ष की आयु होने पर हमें अपना वोट हर हाल में बना लेना चाहिए। उन्होंने कहा कि महिला दिवस के मौके पर बास्केटबॉल के मैच में लड़कियों ने जिस तरह से अपने कौशल का परिचय दिया इसी तरह से हमें मतदान में भाग लेकर जागरूक मतदाता के तौर पर अपना परिचय देना चाहिए। हमें  बिना किसी के लालच तथा दबाव में आए अपना मतदान करना चाहिए । इस मौके पर बच्चों ने मतदान करने संबंधी प्रण भी लिया। इस मौके पर प्रिंसिपल अपराजिता अरोड़ा, लेक्चरर संजीव अरोड़ा,मुख्य अध्यापक हरीश शर्मा, रविंद्र कौर, पुनीत, स्कूल की स्वीप इंचार्ज पलविंदर कौर, जोगिंदर कौर, सुनीता चौधरी, नवजोत संधू, कमलजीत कौर, राजबाला तथा यशपाल सिंह भी उपस्थित थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here