मान सरकार से एक-एक हज़ार रूपए का इन्तज़ार कर रही हैं पंजाब की महिलायेंः बेगमपुरा टाईगर फोर्स

होशियारपुर (द स्टैलर न्यूज़)। बेगमपुरा टाईगर फोर्स के राष्ट्रीय सचिव तथा राष्ट्रीय प्रधान धर्मपाल साहनेवाल के दिशा निर्देंशानुसार बेगमपुरा टाईगर फोर्स की एक मीटिंग फोर्स के मुख्य कार्यालय भगत नगर, नज़दीक माडल टाऊन होशियारपुर में फोर्स शहरी प्रधान गुरप्रीत गोपा तथा शहरी उप-प्रधान बाली फतेहगढ़ की अध्यक्षता में हुई। मीटिंग में फोर्स के पंजाब प्रधान बीरपाल ठरोली, नेकू अजनोहा तथा ज़िला प्रधान हैप्पी फतेहगढ़ विशेष तौर पर उपस्थित हुये। मीटिंग को सम्बोधन करते हुये फोर्स के नेताओं ने कहा कि पंजाब के लोगों ने आम आदमी पार्टी को एक बदलाव के रूप में पंजाब की सत्ता सौंपी थी ! परन्तु आप को पंजाब की सत्ता संभाले हुये लगभग दो साल का समय बीत चुका है मान सरकार ने पंजाब की सत्ता संभालने से पहले पंजाब के लोगों के साथ तरह-तरह के वायदे किये थे उन वायदों में एक पंजाब की महिलाओं को एक-एक हज़ार रूपए देने का वायदा भी किया गया था जो कि अभी तक पूरा नही किया गया। उन्होंने कहा कि लोग अब आम आदमी पार्टी की चालों में नहीं आयेंगे। नेताओं ने कहा कि जब से पंजाब में आम आदमी पार्टी की सरकार बनी है तब से ही पंजाब में गैंगस्टरों का बड़े स्तर पर बोलबाला हुआ है। पंजाब में लॉ-एंड-आर्डर नाम की कोई चीज़ नही रही। नशा दिन प्रतिदिन बढ़ता  जा रहा है। हर दिन नशे से नौजवानी का खातमा हो रहा है।

Advertisements

उन्होंने कहा कि जब पंजाब की सत्ता दूसरी पार्टियों के पास थी तो यह ही पंजाब का मुख्यमन्त्री भगवन्त मान उन पार्टियों को अपनी स्टेजों से पानी पी-पी कर कोसता था तथा उन पर अलग-अलग तरह के मज़ाक करता था। उन्होंने मुख्यमन्त्री भगवन्त मान को तीखे शब्दों में कहा कि पंजाब के लोग अगर आपको सत्ता देना जानते हैं तो आपसे सत्ता छीनना भी जानते हैं। इस अवसर पर अन्यों के इलावा मीडिया इंचार्ज चंद्रपाल हैप्पी, सतीष कुमार शेरगढ़, अमनदीप, मुनीष, चरनजीत डाडा, कमलजीत, राम जी, दविन्दर कुमार, पम्मा डाडा, गोगा मांझी, पवन कुमार बद्धण, अमनदीप सिंह, चरनजीत सिंह, भूपिन्दर कुमार बद्धण, कमलजीत सिंह, बिशनपाल, ज्ञान चंद, मुसाफिर सिंह, शेरा सिंह, विशाल सिंह, सन्नी सीणा, भिन्दा सीणा, हैप्पी फतेहगढ़, दविन्दर कुमार, राकेश कुमार भट्टी, विजय कुमार जल्लोवाल खनूर, रवि सुन्दर नगर सहित संगठन के अन्य पदाधिकारी तथा मैंबर उपस्थित थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here