आदमपुर हवाई अड्डे का नाम श्री गुरु रविदास जी के नाम पर रखा जाए: जय कृष्ण रौढ़ी

होशियारपुर (द स्टैलर न्यूज़)। डिप्टी स्पीकर पंजाब विधान सभा जय कृष्ण सिंह रौढ़ी ने केंद्रीय उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया को पत्र लिखकर पंजाब के जिला जालंधर स्थित आदमपुर हवाई अड्डे का नाम श्री गुरु रविदास जी के नाम पर रखने का अनुरोध किया है। डिप्टी स्पीकर ने केंद्रीय उड्डयन मंत्री को लिखे पत्र में उनका ध्यान प्रदेश के अति महत्वपूर्ण विषय पर केंद्रीत करते हुए अनुरोध किया है कि आदमपुर हवाई अड्डे का अगले कुछ दिनों में उद्घाटन होने वाला है।

Advertisements

इस लिए उनका प्रस्ताव है कि आमदपुर हवाई अड्डे, जालंधर का नाम महान गुरु श्री गुरु रविदास जी के नाम पर रखा जाए, जिन्होंने समूची मानवता के जीवन पर गहरा प्रभाव डाला है और दुनिया को करुणा, समानता व आपसी भाईचारे की शिक्षा दी है। जय कृष्ण सिंह रौढ़ी ने कहा कि आपका यह प्रयास न केवल समाज में उनके अपार योगदान को मान्यता देगा बल्कि उन्हें उनके द्वारा दी गई शिक्षाओं और मूल्यों की भी याद दिलाएगा। उन्होंने कहा कि मुख्य मंत्री भगवंत मान जी के नेतृत्व वाली पंजाब सरकार श्री गुरु रविदास महाराज जी की शिक्षाओं और दर्शन पर आधारित समाज के निर्माण के लिए प्रतिबद्ध है। इस लिए आपसे पुरजोर अनुरोध है कि आदमपुर, जालंधर हवाई अड्डे का नाम श्री गुरु रविदास जी के नाम पर रखा जाए।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here