9वें ठाकुर वरियाम सिंह मैमोरियल क्रिकेट टूर्नामैंट की पूर्ण हुई तैयारियां

होशियारपुर (द स्टैलर न्यूज़), रिपोर्ट: गुरजीत सोनू। नौंवे ठाकुर वरियाम सिंह मैमोरियल आल इंडिया टी-20 क्रिकेट टूर्नामैंट की तैयारियां मुकम्मल कर ली गई है। इस संबंधी जानकारी देते हुए टूर्नामैंट कमेटी के अध्यक्ष सतप्रीत साबी व एचडीसीए सचिव डा. रमन घई ने बताया कि 14 से 17 मार्च तक रेलवे मंडी क्रिकेट मैदान में होने वाले इस टूर्नामैंट में देश की आठ नामी टीमें हिस्सा लेंगी। उन्होंने बताया कि इस टूर्नामैंट में हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी बहुत से आईपीएल, राष्टीय व अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी भाग ले रहे हैं। उन्होंने बताया कि इस टूर्नामैंट की विजेता टीम को 3 लाख रुपए नकद व ट्राफिया दी जाएगी तथा रनरअप टीम को 2 लाख रुपए की राशि व ट्राफिया प्रदान की जाएगी। सतप्रीत साबी ने बताया कि इस टूर्नामैंट में मैन आफ दी सीरिज, बैस्ट बैस्टसमैन, बैस्ट गेंदबाज तथा हर मैच में मैन आफ दी मैच खिलाडिय़ों को कैश पराईज व आकर्षित ट्राफिया दी जाएगी।

Advertisements

आठ टीमों के साथ 14 से 17 मार्च तक रेलवे मंडी ग्राउंड में होगा टूर्नामैंट

उन्होंने बताया कि राष्ट्रीय स्तर के इस टूर्नामैंट में सभी एम्पायर व अन्य मैच अधिकारी बीबीसी स्तर के होगे। इस अवसर पर स्व. वरियाम सिंह के बेटे पूर्व राष्ट्रीय खिलाड़ी दीपक ठाकुर व विनोद ठाकुर ने विशेष तौर पर कैनेडा से उपस्थित रहते हुए कहा कि इस टूर्नामैंट का लक्ष्य जूनियर व नए खिलाडिय़ों की प्रतिभा को आगे लाना है। उन्होंने कहा कि क्रिकेट को प्रमोट करने के लिए ठाकुर परिवार टूर्नामैंट कमेटी को हर संभव सहयोग देगा। इस अवसर पर टूर्नामैंट कमेटी के अध्यक्ष सतप्रीत साबी ने बताया कि टूर्नामैंट के सभी मैचो का सैट स्पोटर्स लाईव चैनल पर सीधा प्रसारण होगा। इस अवसर पर एचडीसीए सचिव डा. रमन घई ने कहा कि होशियारपुर में होने वाले इस क्रिकेट टूर्नामैंट की सभी क्रिकेटरों व दर्शकों को बेसब्री से इंतजार रहता है।

उन्होंने कहा कि हर वर्ष की तरह इस बार भी टूर्नामैंट में कई बड़े अंतरराष्टीय व राष्ट्रीय खिलाड़ी आने की संभावना है। उन्होंने कहा कि होशियारपुर में इस टूर्नामैंट में भाग लेने वाले सभी टीमों को मैच के दौरान व मैच के बाद राष्ट्रीय स्तर की सुविधाएं दी जाएगी। इस अवसर पर टूर्नामैंट कमेटी के अध्यक्ष सतप्रीत साबी, एचडीसीए सचिव डा. रमन घई, स्व. ठाकुर वरियाम सिंह के परिवार से दीपक ठाकुर, विनोद ठाकुर, वनीता ठाकुर, रेखा ठाकुर, समायरा ठाकुर, सायरा ठाकुर, सनह ठाकुर, रणवीर ठाकुर के अलावा पूर्व राष्टीय खिलाड़ी कुलदीप धामी, दीपक कुमार, नरेश कालू के अलावा जिला कोच दलजीत सिंह, अशोक कुमार, दलजीत धीमान, जिला महिला कोच दविंदर कौर, अनुज शर्मा, जयवीर सिंह, किरपलीन कौर, युग राणा आदि मौजूद थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here