बस में महिला हुई बेहोश, चालक परिचालक ने निभाई जिम्मेवारी, अस्पताल में करवाया उपचार

हमीरपुर (द स्टैलर न्यूज़), रजनीश शर्मा। परिवहन निगम के कर्मचारी अपनी ड्यूटी के साथ सामाजिक दायित्व भी बखूबी निभाते हैं। ऐसा ही एक उदाहरण जिला हमीरपुर में वीरवार को एचआरटीसी की एक बस में देखने को मिला  जब चालक राकेश कुमार और परिचालक राज कुमार के प्रयासों की लोग खुले दिल से तारीफ भी करते नजर आए। सूचना के मुताबिक एचआरटीसी  बस में  सफर कर रही महिला अचानक सीट पर बेहोश हो गई। जिसके बाद बस के चालक-परिचालक व यात्रियों ने आनन-फानन में बेहोशी की हालत में महिला को टौणी देवी अस्पताल ले गए।

Advertisements

जानकारी के मुताबिक वीरवार शाम 6:25 पर एचआरटीसी की बस हमीरपुर कक्कड़ वाया काला अम्ब ककड़ियार आ रही थी।  बस में सवार  एक महिला अचानक बैठे-बैठे बेहोश हो गई। बस के चालक और परिचालक ने तुरंत कार्यवाही करते हुए बेहोशी की हालत में महिला को टौणी देवी अस्पताल पहुंचाया। जिसके बाद महिला के परिजनों को सूचित किया। प्राथमिक उपचार तक चालक, परिचालक तथा कुछ यात्री वहीं उपस्थित रहे।  चालक राकेश  कुमार, परिचालक  राज कुमार के साथ साथ बस की सवारियों रमेश ठाकुर, कमलेश ठाकुर, दो अन्य महिला सवारियों  द्वारा दिखाई गई इंसानियत पर   महिला के परिजनों ने भी आभार जताया है। 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here