जेसीटी के सड़कों पर धरने पर बैठे कर्मचारियों की तुरंत सुध ले सरकार: तीक्ष्ण सूद

होशियारपुर (द स्टैलर न्यूज़)। पूर्व कैबिनेट मंत्री व वरिष्ठ भाजपा नेता तीक्ष्ण सूद द्वारा जारी प्रेस नोट में कहा गया हैं कि जे.सी.टी. चौहाल होशियारपुर की मिल बंद होने से सैंकड़ों कर्मचारी बेघर तथा बेरोजगार हो गए हैं सरकार एक तरफ अधिक रोजगार देने के दावे कर रही हैं। दूसरी तरफ बड़ी-बड़ी कंपनियों द्वारा सैंकड़ों की गनती में किये बेरोजगारों की कोई सुध नहीं ली जा रही। चौहाल जे.सी.टी के गेट के आगे लगाए गए धरने जिसमें सैकड़ों की गिनती में महिलाएं भी उपस्थित थी को सम्बोधित करते हुए श्री सूद ने कहा कि मिल मालिकों की इस धक्काशाही के खिलाफ वह कर्मचारियों के साथ खड़े हैं तथा सरकार के साथ उनकी सभी जाइज मांगों को जोर -शोर से उठाया जायेगा।

Advertisements

उन्होंने कहा कि कर्मचारियों को बेरोजगार करना तो गलत हैं ही परन्तु उन्हें उनके वेतन के बकाए तथा प्रोविडेंट फण्ड से भी बंचित रखना एक गंभीर अपराध हैं, जिसका संज्ञान,प्रशासन,पुलिस तथा  पंजाब सरकार के श्रम विभाग को लेकर मिल मालिकों पर सख्त कारवाई करनी चाहिए।  जे.सी.टी कर्मचारियों को अपना परिवार बताते हुए कहा कि उनके साथ मालिकों का गलत व्यवहार अति अंत दुःख दाई हैं पर इसके साथ-साथ  धरने लगाते हुए इतने दिन बीत जाने के बाद भी सरकार द्वारा कोई कारवाई ना करना उससे भी दुखदाई हैं।  जिससे लगता हैं कि पंजाब सरकार पूंजीपतियों की कठपुतली बन कर रह गई हैं।  श्री सूद के साथ अश्वनी गेंद, यशपाल शर्मा,विश्वनाथ, राज नारायण, कुलविंदर सिंह आदि ने कहा कि कर्मचारियों की सभी जाईज मांगें पंजाब सरकार तुरंत माने बरना भाजपा कर्मचारियों के मालिकों तथा सरकार विरोधी प्रोटेस्ट में उनका साथ देगी।  

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here