अध्यापक नरेश विशिष्ट हुए सेवा मुक्त, जिला शिक्षा अधिकारी व स्टाफ ने किया सम्मानित

होशियारपुर (द स्टैलर न्यूज़)। सरकारी सीनियर सैकेंडरी स्कूल चौहाल में कार्यरत साइंस अध्यापक नरेश विशिष्ट अपनी 27 साल की सरकारी सेवा के बाद सेवा मुक्त हो गए। उन्होंने सरकारी सेवा के साथ-साथ प्राइवेट स्कूलों में भी अपनी सेवाएं दी। उनकी सेवा मुक्ति पर जिला शिक्षा अधिकारी सैकेंडरी गुरिंदरजीत कौर ने उन्हें स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया। इस मौके पर उन्होंने कहा कि नरेश विशिष्ट को विभाग द्वारा समय-समय पर जो भी जिम्मेदारी सौंपी गई उन्होंने उसे बखूबी निभाया। उन्होंने कहा कि उनकी सेवा मुक्ति के बाद वह आशा करती हैं कि जब भी विभाग को उनकी सेवाओं की जरूरत पड़ेगी वह खुशी-खुशी अपनी सेवाएं प्रदान करेंगे।

Advertisements

नरेश विशिष्ट ने इस मौके पर कहा कि सेवा काल के दौरान उन्होंने अपने पिता स्वर्गीय राम प्रसाद विशिष्ट के आदर्शों का हमेशा पालन किया तथा उन्होंने वही आदर्श आगे अपने बच्चों को भी दिए हैं। इस मौके पर लेक्चर संदीप कुमार सूद, जिला वोकेशनल कोऑर्डिनेटर अमरीक सिंह, जिला प्रोजेक्ट कोऑर्डिनेटर अंकुर शर्मा,लेक्चरर अशोक कालिया तथा जिला शिक्षा अधिकारी कार्यालय में तैनात स्टेनो गोपाल भी उपस्थित थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here