अधिकारियों की हालत यह है कि जैसा राजा वैसी प्रजा: बाली

होशियारपुर (द स्टैलर न्यूज़)। पंजाब लोकल बाडी सैल बी.जे.पी. के वाईस प्रधान और जिला संघर्ष कमेटी के प्रधान कर्मवीर बाली ने एक मीटिंग को संबोधित करते हुए कहा कि पंजाब के मुख्यमंत्री पंजाब की 13 सीटों को जीतने के लिए पंजाब सरकार द्वारा किये कामों को जनता में ले जाने के निर्देश दे रहे हैं । शायद उन्हे यह पता नहीं कि पंजाब की जनता से उनके मंत्री व अधिकारी किस तरह का व्यवहार करते हैं। मंत्री से मिलने पर जनता से पूरी बात सुने बगैर ही जनता को यह कहा जाता है कि आपको यहा किसने बुलाया है, आप मेरे उपर अधिकारी लगे हो, धमका कर चुप रहने को कहा जाता है और लोगों के सामने अपने शब्द वाणों से घायल किया जाता है।

Advertisements

अधिकारियों की हालत यह है कि जैसा राजा वैसी प्रजा। अपने मंत्रियों के आदेशों की धज्जियां उड़ा कर जूनियर प्रार्थी को अपने कमरे में बुलाकर दुर्व्यवहार करते हैं और आपे से बाहर हो कर प्रार्थी को गेटआउट इस प्रकार कहते हैं जैसे उस अधिकारी का दफ्तर न होकर निजी प्रॉपर्टी हो। जिन लोगों को अपने शब्द वाणों से घायल किया है वो लोग वोटों के आने का इंतज़ार कर रहे हैं और अपनी कीमती वोटों से दुर्व्यवहार करने वालों को घायल करने के मूड में हैं। कर्मवीर बाली ने कहा कोई विभाग ऐसा नहीं जो सरकार के विरुद्ध धरने नहीं लगा रहा, जनता से दुर्व्यवहार आम बात है, जिसके कारण जनता में रोष है। मुख्यमंत्री पंजाब 13 सीटों को किस प्रकार जीतने का दावा कर रहे हैं। पहले अधिकारियों और अपने मंत्रियों पर लगाम लगायें और कानून व्यवस्था ठीक करें। आये दिन कहीं न कहीं गोली चल रही है, कत्ल हो रहे हैं, झपटमारी हो रही है, चोरियां हो रही हैं, जनता असुरक्षित है। इस अवसर पर वलविंदर कुमार, नरिन्द्र सिंह, निर्मल सिंह, प्रदीप कुमार आदि हाजिर थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here