20 से 28 अप्रैल तक भगवान शिव महापुराण का आयोजन शक्ति मंदिर में होगा

होशियारपुर (द स्टैलर न्यूज़): श्री ब्राह्मण सभा प्रगति होशियारपुर की मीटिंग केशो मंदिर शक्ति मंदिर नई आबादी होशियारपुर में अध्यक्ष राम गोपाल शर्मा जी की अध्यक्षता में हुई। इस मीटिंग में प्रस्ताव पास किया गया कि इस वर्ष सभा भगवान शिव महापुराण की कथा 20 अप्रैल से 28 अप्रैल तक चलेगी । 20 अप्रैल को बाबा बालक नाथ मंदिर प्रहलाद नगर होशियारपुर मैं गणपति पूजन के बाद कलश यात्रा शक्ति (केशो) मंदिर तक जाएगी। 29 अप्रैल को शक्ति मंदिर में हवन यज्ञ करवाया जाएगा।।

Advertisements

प्रसाद रूपी लंगर की सेवा 20 अप्रैल से 28 अप्रैल हर रोज होगी। जनरल सेक्रेटरी अश्विनी शर्मा ने कहा की सुबह हर वर्ष कोई ना कोई धार्मिक प्रोग्राम का आयोजन करवाती है और इसी तरह करवाती रहेगी उन्होंने कहा कि इसके अलावा सभा गरीब लड़कियों की शादी ,गरीब और होनहार विद्यार्थियों को किताबें ,फीस, यूनिफॉर्म वगैरा भी मुहैया करवाती है और गरीब बीमार व्यक्तियों को दवाइयां देने का काम भी करती है उन्होंने कहा की सभा बच्चों के धार्मिक और खेलकूद के कंपटीशन भी करवाने के बारे में सोच रही है ताकि बच्चे बुरी आदतों और नशों से दूर रह सके।

मीटिंग में उप प्रधान भूषण शर्मा जी, वूमेन सेल प्रधान सोनू बाला जी, मनदीप शर्मा जी, सुभाष शर्मा , आशीष शर्मा जी हनी , नेत्र शर्मा जी, लीगल एडवाइजर सुनील पाराशर जी , पुनीत शjर्मा, मनहर शर्मा जी लंबरदार , सुरेश कुमार शर्मा जी, सुभाष शर्मा जी , बॉक्सिंग कोच सुशील शर्मा जी आदि उपस्थित थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here