डिप्टी कमिश्नर ने बास्केटबाल खिलाड़ियों को भेंट किए स्पोर्ट्स शूज व प्लेइंग किट्स

होशियारपुर (द स्टैलरन न्यूज़)। डिप्टी कमिश्नर कोमल मित्तल के सहयोग से लाजवंती मल्टीपर्पज स्टेडियम में चल रहे बास्केटबाल रैंजीडेंशियल सैंटर को 12 जोड़े स्पोर्ट्स शूज व 12 प्लेइंग किट्स दी गई। जानकारी देते हुए जिला खेल अधिकारी गुरप्रीत सिंह ने बताया कि इस बास्केटबाल टीम ने प्रदेश स्तरीय स्कूल गेम्स में तीसरा, खेडां वतन पंजाब दीयां में गोल्ड मैडल व अंडर-17 यूथ स्टेट पंजाब चैंपीयनशिप में गोल्ड मैडल हासिल किया है।

Advertisements

उन्होंने बताया कि अंडर-17 यूथ स्टेट पंजाब चैंपियनिशप में यह गोल्ड मैडल 1997 के बाद होशियारपुर की लड़कियों की टीम को 27 वर्ष बाद प्राप्त हुआ है। उन्होंने बताया कि इस टूर्नामेंट के बाद होशियारपुर लड़कियों की टीम में सरे पांच लड़कियों ने 38वीं यूथ नेशनल बास्केटबाल चैंपियनशिप में भाग लिया। इस मौके पर चंद्र प्रकाश सैनी, रणजीत राणा, जसवंत सिंह, बास्क्टेबाल कोच अमनदीप कौर व खिलाड़ी भी मौजूद थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here