महाराजा जस्सा सिंह रामगढ़िया चौक से टांडा चौक तक सफाई अभियान की शुरुआतः निगम कमिश्नर

होशियारपुर (द स्टैलर न्यूज़)। कमिश्नर नगर निगम अमनदीप कौर ने जानकारी देते हुए बताया कि शहर के अलग-अलग क्षेत्रों के अंतर्गत आते मुख्य चौकों व सैंटर वर्ज(डिवाइडरों) की मुकम्मल सफाई की शुरुआत की गई है। नगर निगम होशियारपुर की बागवानी शाखा की ओर से आस-पास लगी घास-बूटी को साफ किया गया व सड़क के आस-पास जमा हुई मिट्टी को इकट्ठा करने के बाद साफ किया गया। इसी कड़ी में महाराजा जस्सा सिंह रामगढ़िया चौंक से साथ लगते बस शैल्टर की सफाई करवाई गई व सड़क से साथ लगते नाले के साथ पड़ी मिट्टी को साफ करवाया गया, जिससे बरसात के मौसम में नाले की निकासी सही ढंग से हो सके।

Advertisements

कमिश्नर नगर निगम ने बताया कि महाराजा जस्सा सिंह रामगढ़िया चौक के सौंदर्यीकरण के लिए संबंधित संस्था से बातचीत की जाएगी, जिससे शहर में आने वाले राहगीरों को चौंक की सुंदरता दिखाई दे। इसके साथ ही उन्होंने बताया कि इस कड़ी में शहर के अन्य मुख्य चौकों व एंट्री गेटों की साफ-सफाई व सौंदर्यीकरण जारी रहेगा। इस मौके पर निगम इंजीनियर कुलदीप सिंह, जूनियर इंजीनियर पवन कुमार, सैनेटरी इंस्पेक्टर गुरविंदर सिंह, जनक राज, राजेश कुमार, सहायक मैनेजर गौरव शर्मा भी मौजूद थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here