निगम कमिश्नर ने डब्बी बाजार के नवीनीकरण के चल रहे कार्य का किया औचक निरीक्षण

होशियारपुर (द स्टैलर न्यूज़)। कमिश्नर नगर निगम अमनदीप कौर की ओर से नगर निगम की सीमा में स्थित डब्बी बाजार के नवीनीकरण के चल रहे कार्य का औचक निरीक्षण किया गया। इस संबंधी कमिश्नर नगर निगम ने जानकारी देते हुए बताया कि यह बाजार काफी पुराना होने के साथ-साथ प्लास्टिक इनले वर्क के कार्य के लिए प्रसिद्ध है। उन्होंने संबंधित अधिकारियों को बताया कि यह इस कार्य के अंतर्गत एंट्री प्वाइंट, पार्किंग, लाल पत्थर फ्लोरिंग, साइन बोर्ड, बैठने वाले बैंच, सुंदरता के लिए गमले-पौधे व लाइट आदि का प्रबंध किया जाएगा।

Advertisements

कमिश्नर नगर निगम ने आए संबंधित इंजीनियरिंग शाखा के अधिकारियों को हिदायत करते हुए कहा कि 3 महीने के भीतर इस कार्य को मुकम्मल किया जाए व कार्य की गुणवत्ता का विशेष ध्यान रखा जाए। अधिकारियों की ओर से बताया गया कि यह कार्य जल्द से जल्द मुकम्मल किया जाएगा। इस कार्य पर 48.58 लाख रुपए की लागत आएगी। इस मौके पर उनके साथ संयुक्त कमिश्नर नगर निगम संदीप तिवाड़ी, एस.ई सतीश कुमार सैनी, निगम इंजीनियर हरप्रीत सिंह, सहायक निगम इंजीनियर हरदीप कुमार व जूनियर इंजीनियर सिमरजीत सिंह भी मौजूद थे।  

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here