बाबा साहब अंबेडकर की सोच आगे रख भाजपा कर रही नए भारत का सृजनः निपुण शर्मा

होशियारपुर (द स्टैलर न्यूज़)। भारतीय जनता पार्टी के पश्चिमी मंडल अध्यक्ष संजू अरोड़ा की अध्यक्षता में सँविधान निर्माता डॉ. भीम राव अम्बेडकर के जन्मदिवस पर भगत नगर में पुष्पांजलि कार्यक्रम आयोजित किया गया। जिसमें जिला अध्यक्ष निपुण शर्मा, एससी कमीशन के पूर्व चैयरमैन विजय सांपला और पूर्व मेयर शिव सूद विशेष तौर पर उपस्थित हुए। बाबा साहब को माल्यार्पण करने के बाद कार्यकर्ताओं को सम्बोधित करते हुए भाजपा जिलाध्यक्ष शर्मा ने कहा कि बाबा साहेब के योगदान के लिए देशवासी सदैव उनके प्रति कृतज्ञ रहेंगे। बाबा साहब केवल दलित समाज के ही नहीं, अपितु सर्वसमाज सर्वधर्म के नेता थे। उनके संघर्ष, विचारों और नीतियों से भारत के प्रत्येक नागरिक को प्रेरणा लेनी चाहिए। भाजपा ने आज बाबा साहब के जन्मदिवस पर अपना चुनाव संकल्प पत्र जारी किया क्योकि भाजपा एक संकल्पवान पार्टी है और जो संकल्प लेती है उसे हर कीमत पर पूरा भी करती है । जिलाध्यक्ष शर्मा ने कहा कि जो लोग यह कहते हैं कि संविधान और संवैधानिक संस्थाएं खतरे में है वह गलतबयानी कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि बाबा साहब भीमराव अंबेडकर ने जिन उद्देश्यों के साथ भारतीय संविधान की रचना की थी, अतीत में उसके उलट काम हो रहा था। पहली बार एक चाय बेचने वाले का बेटा जब पीएम बना तो बाबा साहब का सपना साकार हुआ। इस मौके राष्ट्रीय एससी कमीशन के पूर्व चैयरमैन विजय सांपला ने कहा कि आधुनिक भारत के निर्माता डॉ अंबेडकर जी ने शोषित वंचित और पिछड़ों के लिए जो काम किया हम सदैव उनके ऋणी रहेंगे।

Advertisements

बाबा साहब को याद करते हुए कहा, ‘’बाबा साहब अंबेडकर का नाम सुनते ही लोगों के मन में उनके संविधान निर्माता, दलितों के लिए आवाज बुलंद करने वाले मसीहा, कानून के विशेषज्ञ, जातिगत भेदभाव के खिलाफ और महिलाओं के सशक्तिकरण के लिए बोलने वाले शख्स की छवि उभरकर सामने आती है। बाबा साहब ने समाज के हर वर्ग के लिए काम किया।आज उसी राह पर चलते देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और भारतीय जनता पार्टी काम कर रही है। इस मौके अशोक कुमार शोकी, भारत भूषण वर्मा, एडवोकेट डीएस बागी, अश्वनी ओहरी, साहिल सांपला, सुरिंदर कौर, मीना सूद, गुरमिंदर कौर सैनी, अश्वनी छोटा, हरमेश लाल, सेठी किशना, धीरज ऐरी, मंगत राम, अमनीष जोशी, शिवम ओहरी, सूरज शर्मा, एस एम सिद्धू,अजय चोपड़ा, सुमित ओहरी, अजय चोपड़ा, बलकरण सिंह, सुनंदन सूद, मनीष शर्मा, तेजपाल, अनिल कुमार, सोहन सिंह आदि उपस्थित थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here