रूपनगर (द स्टैलर न्यूज़), रिपोर्टः ध्रुव नारंग। शिव सेना पंजाब की एक बैठक रोपड़ कार्यालय मेन बाजार रोपड़ मे हुईं । जिसमें राष्ट्रीय प्रमुख संजीव घनौली और रोपड़ जिला इकाई जिसमे जिला चेयरमैन रोपड़ सचिन घनौली, जिला प्रधान सुमित कंवल, सिटी प्रधान हेमंत माकोल, मालवा दोआबा इंचार्ज मंजीत जीती, मोहाली चेयरमैन राजेश मालिक, रोपड़ कार्यालय इंचार्ज अरुण कुमार, सलीम मुल्ला, बंटी मोरिंडा आदि शिव सैनिको ने जाथेद्दार हरजीन्दर सिंह धामी के नाम एक फ्लेक्स जारी करके उनको याद करवाया गया की 1 अप्रैल को शिव सेना पंजाब ने एक पत्र भेजा गया था।
धामी जी को पर अभी तक हिन्दू समाज उनके जवाब का इंतजार कर रही है की कब जाथेदार हरजिंदर सिंह धामी कब हिन्दू समाज को श्री हरिमंदिर साहिब में हनुमान चालीसा का पाठ करने की कब इजाजत दी जाएगी। आज शिव सेना मुखी संजीव घनौली ने पुरे पंजाब के शिव सैनिको को निर्देश दिए की पुरे पंजाब मे इस प्रकार के फ्लेक्स जल्दी लगाए जाये।