शाही शहर में होगी कमेरों व लुटेरों में सीधी जंग: एन.के.शर्मा

पटियाला (द स्टैलर न्यूज़)। पटियाला लोकसभा हलके से शिरोमणि अकाली दल प्रत्याशी एन.के.शर्मा ने कहा इस चुनाव में शाही शहर पटियाला में कमेरे व लुटेरे वर्ग के बीच सीधी जंग होगी। एक तरफ वह लोग हैं जो यहां के भोले-भाले लोगों का इस्तेमाल करके सत्ता का सुख भोगते रहे हैं मौका आने पर पाला बदलते रहे हैं, दूसरी तरफ वह लोग हैं जिन्हें पंजाब और पंजाबियत के लिए कुर्बानी दी है। शिरोमणि अकाली दल द्वारा प्रत्यााशी घोषित किए जाने के बाद एन.के.शर्मा आज पहली बार पटियाला पहुंचे। यहां शर्मा ने अपने समर्थकों सहित गुरूद्वारा दुख निवारण साहिब तथा काली माता मंदिर में माथा टेका। इस अवसर पर कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए शर्मा ने कहा कि यह उनका सौभाग्य है कि उन्हें पंजाब के दो महान सियासतदान स्वर्गीय प्रकाश सिंह बादल तथा पंथ रतन गुरचरण सिंह टोहड़ा के साथ काम करने का अवसर मिला है।
सरदार बादल ने हमेशा पार्टी के प्रति वफादारी और जनता के प्रति जवाबदेही के सिद्धांत पर राजनीति की है। स्वर्गीय गुरचरण सिंह टोहड़ा ने धर्म से ओट आसरा लेकर साफ-सुथरी राजनीति करने का संदेश दिया है। एनके शर्मा ने कहा कि वर्ष 1992 में स्वर्गीय गुरचरण सिंह टोहड़ा ने उन्हें राजनीति में एंट्री दी, तब से लेकर आजतक उन्होंने पार्टी के साथ हमेशा वफादारी निभाई है। कभी दलबदल नहीं किया। वह जब तक राजनीतिक करेंगे तब तक अकाली दल के वफादार सिपाही के रूप में काम करेंगे। एन.के.शर्मा ने कहा कि आज एक तरफ जहां पंजाबियों का अपना शिरोमणि अकाली दल है जिसने हमेशा समाज के कमेरे वर्ग के हितों की रक्षा की है वहीं दूसरी तरफ पंजाब की सत्तारूढ़ आम आदमी पार्टी का लुटेरा वर्ग है। इस पार्टी की सरकार ने लूट-खसूट के मामले में मुगल शासकों को भी पीछे छोड़ दिया है। एनके शर्मा ने सभी कार्यकर्ताओं से आहवान किया वह आज से ही चुनाव प्रचार में जुट जाएं और घर-घर जाकर अकाली दल की नीतियों का प्रचार करें।
इस अवसर पर पूर्व मंत्री सुरजीत सिंह रखड़ा, पूर्व विधायक हरिंदरपाल सिंह चंदूमाजरा, बीबी हरप्रीत कौर मुखमैलपुर, जसपाल सिंह बिट्टू चठ्ठा, राजपुरा हलका इंचार्ज चरणजीत सिंह बराड़, घनौर हलका इंचार्ज भूपिंदर सिंह शेखपुर, सुतराणा इंचार्ज कबीर दास, नाभा हलका इंचार्ज मखण सिंह लालका, पटियाला शहरी इंचार्ज अमरिंदर सिंह बजाज, शहरी प्रधान अमित राठी, एसजीपीसी सदस्य जरनैल सिंह करतारपुर व जसमेर सिंह लाछडू के अलावा समूची अकाली लीडरशिप ने गुरूद्वारा दुख निवारण साहिब में एन.के.शर्मा के साथ जाकर माथा टेका व सरबत के भले ही अरदास की। इस अवसर पर अन्यों के अलावा वरिष्ठ अकाली नेता महिंदर सिंह लालवा, एसजीपीसी सदस्य परमजीत कौर लांडरा, पीएसी सदस्य जगरूत सिंह चीमा, सुखविंदर पाल सिंह मिंटा, युवा अकाली नेता गुरलाल सिंह भंगू, कोर कमेटी सदस्य अमनदीप सिंह घग्गा, आकाश बाक्सर, हरविंदर सिंह बब्बू, परमजीत सिंह पम्मा, मालविंदर सिंह, राजिंदर सिंह विर्क, जसवीर सिंह जस्सी, विक्रम सिंह चौहान समेत भारी संख्या में अकाली नेता मौजूद थे।
000

Advertisements

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here