भूतगिरी मंदिर में रामनवमी के उपलक्ष में कराया जाएगा भव्य कार्यक्रम: शिव मंदिर विकास समिति

होशियारपुर (द स्टैलर न्यूज़)। पूरे देश में 17 अप्रैल को रामनवमी मनाई जाएगी। भगवान श्री राम में आस्था रखने वाले लोगों के लिए रामनवमी सबसे बड़ा त्योहार होता है। छोटी काशी  के नाम से विख्यात होशियारपुर में भी भगवान श्री राम के जन्मोत्सव की तैयारी शुरू हो गई है। जिसको लेकर होशियारपुर के प्राचीन भूतगिरी मंदिर में भी भव्य आयोजन होने वाला है। इस बारे में जानकारी देते हुए शिव मंदिर विकास समिति के प्रधान प्रदीप डोगरा ने बताया कि रामनवमी के उपलक्ष में सभी पदाधिकारियों की बैठक हुई। इसमें यह फैसला लिया गया कि 17 अप्रैल 2024 को शाम 6:00 बजे से 8:30 बजे तक श्री राम जन्म उत्सव मंदिर प्रांगण में बड़े हर्षोल्लास के साथ मनाया जाएगा।

Advertisements

जिसमें  प्रसिद्ध भजन गायक लक्की माधव भगवान श्री राम जी के भजनों का रसपान करवाएंगे इस उपरांत भंडारे का आयोजन होगा इस मौके पर भूतगिरी मंदिर के मुख्य पुजारी पंडित श्याम ज्योतिषी ने बताया कि हर साल रामनवमी का उत्सव मंदिर प्रांगण में सभी के सहयोग से धूमधाम के साथ मनाया जाता है। जिसको लेकर तैयारियां भी महीना पहले से ही शुरू हो जाती हैं। उन्होंने बताया कि इस मौके पर लाखों भक्त मंदिर में दर्शन करने के लिए पहुंचते हैं। उन्होंने कहा कि इस शुभ अवसर पर पहुंच कर भगवान का आशीर्वाद एवं प्रसाद ग्रहण करें इस मौके पर रविंद्र अग्रवाल, कै.दर्शन सिंह, दिलबाग सिंह नीरज जसविंदर सैनी पुनीत शर्मा प्रदीप महाजन एडवोकेट संदीप राजपूत, संजय शर्मा, अक्षय, गोविंद, प्रवीण,  पंकज बेदी संदीप कुंद्रा आलोक गुप्ता संदीप अग्रवाल नवीन अग्रवाल एडवोकेट विकास, कृष्ण चौबे, साहिल, विकास शर्मा के  अलावा अन्य गणमान्य मौजूद थे

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here