ईद-उल-अजहा के मौके पर कोरोना वायरस को खत्म करने की माँगी दुआ

होशियारपुर (द स्टैलर न्यूज़)। जालन्धर रोड पर स्थित जामा मस्जिद में ईद-उल-अजहा की नमाज सेहत विभाग और जि़ला परिषद की ओर से दी गई हदाईतों का पालन करते हुए अदा की गई। इंतजामिया जामा मस्जिद ईदगाह कमेटी के प्रधान खुर्शीद मोहम्मद ने कहा कि ईद-उल-अजहा का त्योहार भाईचारे का प्रतीक है। उन्होंने कहा कि दुनिया के सभी धर्म मानवता को सबसे बड़ा धर्म मानते हैं। इसलिए हम सब को एकजुट होकर देश के विकास के लिए अधिक से अधिक योगदान देना चाहिए।

Advertisements

इंतजामिया जामा मस्जिद के महा-सचिव डा.जमील बाली ने कहा कि कोरोना वायरस की बीमारी पूरे विश्व में फैली हुई है। हमें सेहत विभाग की तरफ से दी गई हदाईतों का पालन करना चाहिए। जैसे मास्क पहनकर घर से निकलना, समाजिक दूरी, शारीरिक दूरी दो मीटर की बनाकर रखना और बीस सैकेंड हाथों को धोना चाहिए। आखिर में इस कोरोना महामारी के लिए पूरी दुनिया से जल्दी से जल्दी खत्म होने के लिए दुआ मांगी गई। इस अवसर पर बहादुर खान, मोहम्मद असलम, मोहम्मद साबिर, जैदी मलिक और मोहम्मद सादिक और खलील अहमद आदि शामिल हुए।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here