जो लोग तिरंगे को नही बचा सके वो लोकतंत्र को कैसे बचाएंगे: कर्मवीर बाली

होशियारपुर (द स्टैलर न्यूज़)। लोकलबाडी सैल बी.जे.पी. पंजाब के वाईस प्रधान व जि़ला संघर्ष कमेटी के अध्यक्ष कर्मवीर बाली की अध्यक्षता में महाराणा प्रताप चौंक में रोष मुजाहरा किया गया। इस अवसर पर कर्मवीर बाली ने कहा कि 10 अक्तूबर 2023 को 101 फुट ऊँचा झंडा फहराया गया था जो कम अवधि में दो बार फट चुका है। क्योंकि ऊँचाई ज्यादा होने के कारण वायुवेग सहन नही कर सका और इसे बार-बार चढ़ाने से बचने के लिये फिर इसे चढ़ाया नही गया। कर्मवीर बाली ने कहा कि इसकी रक्षा के लिये साईचिन गलेशियर पर बर्फ पडऩे की प्रवाह न करते हुये हमारे सैनिक इसकी रक्षा को मुस्तैद रहते हैं यह मात्र कपड़ा नही। यह उन लोगों की याद है जिन्होंने देश की आज़ादी में अपनी जान की आहुति देकर आज़ादी प्राप्त की थी।

Advertisements

आज कुछ नेता अपने अहम की खातिर इसे इस्तेमाल कर रहे है। इस घृणित कार्य की जितनी निंदा की जाये कम हे। कर्मवीर बाली ने कहा या तो इसकी ऊँचाई घटाई जाये या जनता से अपनी बड़ी भूल के लिये माफी मांगी जाये। मुख्यमन्त्री पंजाब भगवन्त मान संसद चुनाव में लोकतन्त्र बचाने का चुनाव कह रहे हैं, जो लोग तिरंगे को नही बचा सके वो लोकतन्त्र को कैसे बचायेंगे। कर्मवीर बाली ने कहा कि इनके मन्त्री अपने चहेते आफिसरों को चुनाव आयोग की हिदायतों को नजऱ अन्दाज़ करके अपने चहेते आफिसरों को नही बदल रहे जो लोकतन्त्र के लिये खतरा है। चुनाव में ऐसे लोगों को सबक सिखाने के मूड में जनता नजऱ आ रही है। इस अवसर पर नवल किशोर कालिया, नरिन्द्र सिंह, आदि मौजूद थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here