चलते ट्रैक्टर-ट्राली पर गिरा पेड़, बाल-बाल बचा चालक

हरियाना(द स्टैलर न्यूज़), रिपोर्ट: प्रीति पराशर। हरियाना-ढोलवाहा रोड़ पर हीरा कलोनी के नज़दीक सुबह एक विशाल वृक्ष एक ट्रैक्टर पर गिर गया। इस संबंधी जानकारी देते हुए ट्रैक्टर चालक कर्म चंद पुत्र लहणा राम वासी पुरानी आबादी जनौड़ी ने बताया कि 21 अप्रैल सुबह करीब 5.30 बजे जब वह अपने ट्रैक्टर नंबर पीबी 21 सी 7644 पर ट्राली में लकड़ी लेकर होशियारपुर की तरफ जा रहा था जब वह हरियाना के नजदीक हीरा कलोनी के पास पहुंचा तो सडक़ किनारे लगा एक वृक्ष अचानक उसके ट्रैक्टर पर आ गिरा, हादसे में वह तो सुरक्षित रहा परन्तु ट्रैक्टर क्षतिग्रस्त हो गया।

Advertisements

उसने बताया कि हरियाना-ढोलवाहा रोड़ पर सडक़ किनारे कई सूखे वृक्ष हैं जो कभी भी हादसे का कारण बन सकते हैं, लेकिन प्रशासन इसकी तरफ कोई ध्यान नहीं दे रहा है। गौरतलब है कि जिस वृक्ष के कारण ट्रैक्टर क्षतिग्रस्त हुआ है उसको कटवाने हेतु प्रशासन को हीरा कालोनी निवासी कई बार कार्यकारी अधिकारी, नगर कौंसिल हरियाना व डीएफओ जंगलात विभाग को कह भी चुके हैं, परंतु इसे काफी समय से नजऱअंदाज़ किया जाता रहा है। लोगों ने मांग की है कि किसी भी अनहोनी घटना घटित होने से पूर्व उक्त सडक़ पर जगह-जगह पर खड़े सूखे वृक्षों को कटवाया जाए ताकि कोई दुर्घटना न हो सके।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here