शिव विवाह के मौके पर पहुंचे कैबिनेट मंत्री जिंपा

होशियारपुर (द स्टैलर न्यूज़)। श्री ब्राह्मण सभा प्रगति (रजिस्टर्ड) पंजाब के द्वारा केशो मंदिर (शक्ति मंदिर) नई आबादी होशियारपुर में 20 अप्रैल से शिव महापुराण कथा करवाई जा रही है और 28 अप्रैल को जिसका विश्राम होगा और 29 अप्रैल को हवन यज्ञ करवाया जाएगा। यह महान शिव महापुराण कथा पंडित सचिन शास्त्री जी द्वारा कहीं जा रही है और मंगलवार को इस संदर्भ में शिव विवाह करवाया गया।

Advertisements

मौके पर पंजाब के कैबिनेट मंत्री ब्रह्मा शंकर जिंपा, मेयर सुरेंद्र कुमार छिंदा जी और डिप्टी मेयर प्रवीण सैनी भी पहुंचे और भगवान का आशीर्वाद लिया। पंडित सचिन शास्त्री जी ने कल कथा में श्री हनुमान जयंती के अवसर पर राम जी के दूध हनुमान जी की जन्म की कथा भी सुनाई और बाद में शुभ शिव पार्वती विवाह का वृतांत सुनाया। शास्त्री जी ने कहा की ग्रस्त जीवन के लिए शिव महापुराण कथा सुननी बहुत जरूरी है। ग्रस्त में क्या करना चाहिए, यह सारा कुछ शिव महापुराण में लिखा गया है। शिव महापुराण की कथा को सुनने के लिए चठियालियां से श्री श्री 1008 बाबा अवतार सिंह जी बी आई और उन्होंने अपने दर्शनों से सारे कथा प्रेमियों को निहाल किया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here