चुनावों को देखते हुये जनता का पारदर्शिता से काम होना ज़रूरी है: बाली

होशियारपुर (द स्टैलर न्यूज़)। पंजाब लोकल बाडी सैल बी.जे.पी. व ज़िला संघर्ष कमेटी होशियारपुर के अध्यक्ष कर्मवीर बाली की अध्यक्षता में रोष प्रदर्शन किया गया। कर्मवीर बाली ने कहा कि दिनांक 09-04-2024 को चुनाव कमिशन-कम-डिप्टी कमिशनर के नाम मैमोरैंडम दिया गया था जिसमें मांग की थी कि नगर-निगम के उच्च अधिकारी चुनाव कमिशन की हदायतों की धज्जियां उड़ा रहे हैं और चुनाव के साथ पब्लिक डीलिंग वाली जगह पर जनता से तानाशाही करके सत्ताधारियों की मदद कर रहे हैं और उनकी रिहाईश भी यहां पर है लेकिन आर्जी शक्तियों के कारण उनकी बदली नहीं हो रही क्योंकि उनके सम्बन्ध सत्ताधारियों से हैं।

Advertisements

यह सोचकर कारवाई नही हो रही कि बाद में उनका क्या होगा। जनता को मूर्ख बनाकर हदायतें तो दी हैं पर पालन नही हो रहा। कर्मवीर बाली ने कहा कि चुनावों को देखते हुये जनता का पारदर्शिता से काम होना ज़रूरी है इसलिये बदली की जाये। कर्मवीर बाली ने कहा कि अगर कारवाई न हुई तो रोष स्वरूप पुतला फूंक प्रदर्शन किया जायेगा जिसकी जिम्मेदारी प्रशासन की होगी। इस अवसर पर मदन दत्ता, बलविंदर कुमार, पवन कुमार, दीपक कुमार, हरिमित्र, लक्की कुमार, नीटा आदि उपस्थित थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here