पीएम मोदी को आपदा में क्यों नहीं आई हिमाचल की यादः अमृत गिल

हमीरपुर (द स्टैलर न्यूज़), रजनीश शर्मा। हिमाचल प्रदेश में चुनाव प्रचार के लिए विशेष तौर पर पहुंची अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी की मीडिया को-ऑर्डिनेटर अमृत गिल ने दावा किया है कि भाजपा देशभर में पूरी तरह सफाई की ओर बढ़ रही है। उन्होंने कहा कि पांच चरणों के मतदान के बाद दक्षिण में जहां भाजपा पूरी तरह से साफ हो चुकी है, वहीं मध्य भारत में बीजेपी आधी से भी कम रह चुकी है। उन्होंने कहा कि नरेंद्र मोदी की नफरत की राजनीति अब खत्म होने वाली है और राहुल गांधी की मोहब्बत की दुकान देश भर में जमकर चलेगी। अमृत गिल ने कहा कि दक्षिण में जहां भाजपा पूरी तरह से साफ हो चुकी है, वहीं दूसरी तरफ मध्य भारत में आधी से भी कम सीटें बीजेपी की रहने वाली है।

Advertisements

उन्होंने कहा कि दो विचारधाराओं की इस लड़ाई में एक तरफ नरेंद्र मोदी का नफरत का बाजार है तो दूसरी तरफ न्याय के योद्धा राहुल गांधी की मोहब्बत की दुकान है। अमृत गिल ने कहा कि हिमाचल में भारी आपदा के दौरान नरेंद्र मोदी ने 5100 तक भी हिमाचल को नहीं दिए, न ही बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा और न ही अनुराग ठाकुर ने यहां की जनता के दर्द को सुना और समझा। उन्होंने कहा कि हिमाचल के लोगों ने कांग्रेस के साथ मोहब्बत के चलते यहां कांग्रेस की सरकार बनाई थी, लेकिन भाजपा ने 6 विधायकों को खरीद कर उस सरकार को गिराने का प्रयास किया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here