जब अनुराग ने राजनीति शुरू की तो दिल्ली से ट्रेन ऊना पहुंच चुकी थी: रायजादा

हमीरपुर (द स्टैलर न्यूज़), रजनीश शर्मा। हमीरपुर लोकसभा से कांग्रेस प्रत्याशी सतपाल सिंह रायजादा ने कहा है कि जब अनुराग ने राजनीति शुरू की तो दिल्ली से ट्रेन ऊना पहुंच चुकी थी  । रायजादा शनिवार को होटल हमीर में प्रेस को संबोधित कर रहा थे। उन्होंने कहा कि अनुराग को यह भी बताना चाहिए ऊना से दौलतपुर तक ट्रेन पहुंचाने में उन्होंने इतना वक्त क्यों ले लिया। रायजादा के मुताबिक अगर रेल ट्रैक बिछ गया तो उस पर ट्रेन भी चलनी है, यह कोई नई बात नहीं है।

Advertisements

अनुराग से जब भी संसदीय क्षेत्र के मुद्दों की बात करें तो वह कहते  हैं कि मुझ से राष्ट्रीय और इंटरनेशनल मुद्दों की बात करें । अनुराग और नड्डा को बैठकर तय कर लेना चाहिए कि बिलासपुर में एम्स कौन लेकर आया है। दोनों ही अपने अपने भाषणों में एम्स लाने की बात करते हैं।  रायजादा ने कहा कि अग्निवीर को लेकर अनुराग ठाकुर सवालों का जबाव  नहीं देते । उन्होंने कहा कि भाजपा के लोग  राम के आदर्शों पर  नहीं चलते लेकिन राजपाट उनके नाम से लेना चाहते हैं ।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here