नाके पर खड़े पुलिस कर्मियों के साथ दो युवकों ने की मारपीट, एएसआई व हवलदार घायल, रिवॉल्वर छीनकर हुए फरार

लुधियाना (द स्टैलर न्यूज़)। लुधियाना जिले में दोराहा जीटी रोड पर पुलिस के हाईटेक नाके के दौरान कार सवार दो युवकों द्वारा पुलिस पर हमला करने का समाचार प्राप्त हुआ है। जिसमें एक एएसआई और एक हवलदार घायल हुआ है। दोनों को निजी अस्पताल में दाखिल करवाया गया। जानकारी के अनुसार पुलिस मुलाजिमों के साथ हाथापाई के दौरान युवक का पर्स मौके पर गिर गया, जो एक सुराग है। घायलों की पहचान एएसआई सुखदेव सिंह और हवलदार सुखजीत सिंह के तौर पर हुई है। बताया जा रहा है कि दोनों युवक मुलाजिम का रिवॉल्वर भी साथ ले गए हैं।

Advertisements

जानकारी के अनुसार, दोराहा जीटी रोड पर पुलिस टीम नाका लगाकर वाहनों की चैकिंग कर रही थी। वहां तैनात कर्मियों ने खन्ना साइड से आ रही एक सफेद रंग की कार को रुकने का इशारा किया। कार सवारों ने कार को रोक लिया, लेकिन चैकिंग के दौरान बहसबाजी होने पर दोनों युवकों ने मारपीट की। घटनास्थल पर एसपी मनप्रीत सिंह, डीएसपी हरदीप सिंह चीमा, एसएचओ पायल करनैल सिंह, एसएचओ दोराहा नछतर सिंह टीम के साथ पहुंचे। मौके पर मौजूद लोगों ने बताया कि पुलिस के साथ मारपीट करने वाले 20 से 25 साल के पगड़ीधारी युवक थे, जिन्होंने सफेद कुर्ता-पजामा पहन रखा था। लोगों ने यह भी बताया कि हमला के बाद अफरा-तफरी में दोनों कार सवार खन्ना की तरफ ही फरार हो गए। हमले में एएसआई के चेहरे पर टांके लगे हैं। वहीं, हवलदार को भी काफी चोट आई है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here