राष्ट्रीय कृषि विकास योजना अधीन 26 लाख 14 हजार रुपए की दी जाएगी सब्सिडी

होशियारपुर, (द स्टैलर न्यूज़)रिपोर्ट: गुरजीत सोनू। राष्ट्रीय कृषि विकास योजना (फार्म मैकेनाईजेशन आफ फार्म ओपरेशन) खेती मशीनरी के लिए 26 लाख 14 हजार रुपए की सब्सिडी दी जानी है। जो किसान वीर/ ग्रुप यह मशीनरी खरीद करने के चाहवान हो वह अपनी अर्जी फार्म के साथ निरधारित स्वै घोषणा पत्र, जमीन की फर्द, आधार कार्ड, बैंक की पास बुक कापी, ट्रैक्टर की रजिस्ट्रेशन की कापी और 5 हजार रुपए का डराफ्ट (जिस फर्म से मशीनरी लेनी हो के हक में) जरुरी कागजात लगाकर 22 फरवरी तक अपने साथ संबंधित ब्लाक खेतीबाड़ी अधिकारी के कार्यलय या मुख्य खेतीबाड़ी अधिकारी होशियारपुर में जमा करवा सकता है।

Advertisements

इस संबंधी जानकारी देते हुए जिलाधीश विपुल उज्जवल ने बताया कि सब्सिडी के दिए जाने वाली मशीनरी में 2 सैल्फ प्रोपैलड छ लाइनों वाला पैडी ट्रांसप्लांटर (4 वील टाईप), 6 पैडी ट्रांसप्लांटर (वाक बिहाईंड), 15 आटोमैटिक/सैमी आटोमैटिक पटैटो प्लांटर, 15 पटैटो डिग्र, 5 कोटन सीड ड्रिल/ मल्टी कराप प्लांटर, 3 वरटीकल कनवेयर रीपर, 4 शूगरकेल ट्रैंचर, 4 रीजर, 4 शूगरकेन तिरफाली, 5 सैल्फ प्रोपैलड रीपर बाईडर, 4 सैल्फ प्रोपैलड फोडर हारवैस्टर, 1 सिंगर रोय फोडर हारवैस्टर, 1 फोडर चोपर कम लोडर, 2 फोडर रीपर, 2 पावर वीडर, 3 शूगरकेन कटर प्लांटर 40 प्रतिशत या अधिक से अधिक सरकार द्वारा तय सब्सिडी की राशि दी जाएगी।

इस दौरान मुख्य खेतीबाड़ी अधिकारी विनय कुमार ने बताया कि अर्जियां ज्यादा होने की सूरत में मुख्य खेतीबाड़ी अधिकारी होशियारपुर कार्यालय के बैठक हाल में जिले द्वारा मनोनीत अधिकारी की हाजिरी में 27 फरवरी को सुबह 11 बजे लाटरी द्वारा ड्रा निकाला जाएगा। जिसके लिए कोई अलग आह्वान पत्र या इशतिहार नहीं दिया जाएगा। उन्होंने बताया कि ड्रा निकालते समय किसान खुद या उनके प्रतिनिधि इस ड्रा प्रक्रिया में भाग ले सकता है।
उन्होंने बताया कि स्कीम की शर्त अनुसार एस.सी./एस.टी. किसान और किसान बीबीयों को बनते आरक्षण दिया जाएगा। किसान वीर या किसान बीबीयों अन्य अधिक जानकारी के लिए अपने साथ संबंधित ब्लाक खेतीबाड़ी अधिकारी या मुख्य खेतीबाड़ी अधिकारी के कार्यालय के फोन नंबर 01882-222102 पर संपर्क कर सकते है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here