भंगी बांध पर 700 फीट सडक़ बनने से शनि मंदिर के पास ट्रैफिक समस्या का होगा हल: विधायक अरोड़ा

होशियारपुर (द स्टैलर न्यूज़)। शहर व बाहरी इलाकों में ट्रैफिक समस्या को दूर करने के लिए जो भी व्यवस्था होगी की जाएगी। इसी के तहत भंगी चो के साथ श्री राम लीला मैदान की तरफ बढ़ती ट्रैफिक समस्या को देखते हुए श्री शनि मंदिर की पिछली तरफ से सडक़ बनाई जा रही है ताकि मंदिर के समीप चौक से गुजरने वाले लोगों को हादसों से बचाया जा सके। उक्त जानकारी विधायक सुन्दर शाम अरोड़ा ने शनि मंदिर के समीप से बनाई जा रही सडक़ के कार्य का शुभारंभ करते हुए दी। उन्होंने बताया कि 18.64 लाख रुपये की लागत से बनाई जा रही इस सडक़ की लंबाई 700 फीट होगी एवं यह सडक़ 23 फीट चौड़ी होगी।

Advertisements

विधायक अरोड़ा ने 18.64 लाख रुपये की लागत से बनने वाली सडक़ के कार्य का किया शुभारंभ

विधायक अरोड़ा ने कहा कि पी.डब्ल्यू.डी. विभाग द्वारा बनाई जा रही इस सडक़ की मजबूती एवं मटीरियल की गुणवत्ता का विशेष ध्यान रखने के निर्देश दिए गए हैं ताकि बरसात के दिनों में सडक़ को कोई नुकसान न हो। उन्होंने कहा कि यह सडक़ बाईपास का काम करेगी और राजगुरु सुखदेव चौक से आने वाली ट्रैफिक इस सडक़ से गुजरने पर शनि मंदिर के आगे ट्रैफिक संतुलित हो जाएगी, जिससे हादसों को कम करने में मदद मिलेगी। उन्होंने कहा कि उक्त स्थान पर आए दिन हो रहे हादसों को देखते हुए यह कदम उठाया गया है, जिसका सभी शहर निवासियों को लाभ मिलेगा। उन्होंने कहा कि पंजाब सरकार जनता को मौलिक सुविधाएं प्रदान करने को बचनबद्ध है। इस मौके पर पार्षद सरवन सिंह, ब्रह्मशंकर जिम्पा, प्रदीप कुमार बिट्टू, ध्यान चंद ध्याना, सुरेश कुमार, सुदर्शन धीर, तीर्थ राम, प्रदीप कुमार, रमेश डडवाल, खरैती लाल कतना, ब्लाक अध्यक्ष एडवोकेट राकेश मरवाहा, एडवोकेट लवकेश ओहरी, लोक निर्माण विभाग के एक्सियन राजिंदर सिंह, एस.डी.ओ. राजिंदर सिंह, रवि लोचन, परमजीत सिंह पम्मा आदि मौजूद थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here