पैंशनर्स गवर्निंग बॉडी ने की छठे वेतन आयोग के साथ बैठक

होशियारपुर (द स्टैलर न्यूज़)रिपोर्ट: गुरजीत सोनू। पंजाब स्टेट पैंशनर्स कंफेडरेशन की एक बैठक छठे वेतन आयोग कमीशन के साथ पंजाब सचिवालय में हुई। पेंशनर्स की तरफ से पेंशनर्स के राज्य अध्यक्ष महेंद्र सिंह परवाना ने वेतन आयोग को पैंशनर्स की मांगों के संबंधी एक प्रेजेंटेशन दी गई जिसे पे कमीशन के सदस्य सरदार जसपाल सिंह आई.आई.ए.एस, अंजता दयाल सदस्य वेतन आयोग, बीना अंडर सचिव, राजेंद्र कुमार सैक्शन ऑफिसर, की तरफ से सुना गया।

Advertisements

महिंदर सिंह परवाना ने बताया कि पे कमीशन ने पैंशनर्स की तरफ से दिए गए सुझावों की सराहना की है। पैंशनर्स कंफेडरेशन की तरफ से इस डेपूटेशन में कर्म सिंह धनोआ सचिव, प्रेमचंद अग्रवाल कोषाध्यक्ष, सविंदर सिंह आनंद सुनाम, सतीश कुमार शर्मा मोहाली, सूरज प्रकाश आनंद कार्यकारी प्रधान होशियारपुर, कृपाल सिंह सचिव होशियारपुर, अवतार सिंह ने पे कमीशन को अपने सुझाव दिए।

सूरज प्रकाश चंद ने बताया कि पंजाब स्टेट कंफेडरेशन कि आगामी बैठक 12 फरवरी को लुधियाणा में हो रही है जिसमें पे कमीशन के साथ हुई बैठक के बारे में विस्तार से चर्चा की जाएगी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here