16 फरवरी से श्री नंद अन्नपूर्णा मंदिर एकता नगर में श्री लक्ष्मी नारायण महायज्ञ होगा शुरु

ekta nagar maa anpurna mandir

होशियारपुर (द स्टैलर न्यूज़)। श्री नंद अन्नपूर्णा मंदिर चैरीटेबल सोसायटी की तरफ से मंदिर परिसर एकता नगर में 16 से 25 फरवरी तक आयोजित किए जा रहे श्री लक्ष्मी नारायण महायज्ञ एवं श्री मद्भागवत कथा ज्ञान यज्ञ की समस्त तैयारियां पूरी कर ली गई हैं तथा इस उपलक्ष्य में 16 फरवरी को सुबह 11 बजे जलयात्रा एवं मद्भागवत शोभायात्रा निकाली जाएगी। उक्त जानकारी तैयारियों की समीक्षा को लेकर सोसायटी की बैठक में प्रधान रमेश चंद्र अग्रवाल एवं महासचिव तरसेम मोदगिल ने दी। उन्होंने बताया कि 17 फरवरी को सुबह 8 बजे वेदियों की पूजा घट स्थापना की जाएगी तथा बाद दोपहर 2 से हवन प्रारंभ होगा। सायं 4 बजे से मंदिर प्रांगण में पधारे संत महापुरुष सतसंग प्रवचन की गंगा बहाएंगे। इसी प्रकार 18 से 25 फरवरी तक सुबह 8 से 12 बजे तक और बाद दोपहर ढाई बजे से सायं साढे 6 बजे तक यज्ञशाला में दुर्गा पाठ, श्री महालक्ष्मी पाठ एवं श्री सत्य नारायण पाठ और हवन यज्ञ होगा। इसी दौरान 19 से 25 फरवरी तक सांय 4 से रात्रि 8 बजे तक अतुल कृष्ण (बरसाने वाले) श्री मद्भागवत कथा ज्ञान यज्ञ का अमृतपान करवाएंगे। 26 फरवरी को पूर्णाहुति डाली जाएगी और 27 फरवरी को भंडारा आयोजित होगा।
इस मौके पर सुभाष अग्रवाल, ठाकुर राम देव, अशोक कुमार, पंडित रमेश, निखिल गुप्ता, अनिल गुप्ता, बृज बिहारी, सुधा अग्रवाल एवं बिक्का गुप्ता सहित अन्य सदस्य मौजूद थे।

Advertisements

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here